WhatsApp Par Bina Crop Kiye Profile pictures (DP) kaise Lagaye ?

WhatsApp Par Bina Crop Kiye Profile pictures (DP) kaise Lagaye

नमस्कार दोस्तों , आज के समय स्मार्टफोन सभी के पास होता है, भारत में  Instant Messaging करने के लिए व्हाट्सएप सभी लोग काम में लेते हैं , दुनिया का instant messaging App WhatsApp  ही है | जब हम नया फोन लेकर आते हैं तो उसमें भी व्हाट्सएप देखने को मिलता है | आज के इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूं कि व्हाट्सएप पर पूरा डीपी कैसे लगाए यानी कि  WhatsApp Par Bina Crop Kiye Profile pictures (DP) kaise Lagaye.

आपके स्मार्टफोन में भी WhatsApp जरूर होगा तभी आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हो अक्सर आप भी व्हाट्सएप चलाते हो तो आप भी अपने व्हाट्सएप picture change करते रहते होंगे, लेकिन ज्यादातर picture आपको crop करके लगानी पड़ती है | जब आप भी Profile picture Crop  करके लगाते हो तो picture पूरी तरह से नहीं लग पाती है |,

जब हमारी कोई  Family Group Photo हो तो वो प्रोफाइल पर पूरी तरह Fit नहीं लग पाती है , फिर उस फोटो को लगाने के लिए हमें Photo को Crop  करके लगाना पड़ता है ,  photo को Crop करके लगाने पर कई फैमिली मेंबर  की photo तो उस पिक्चर में लग भी नही पाती | और कुछ फोटो तो हमारी इस प्रकार से होती हैं जिनको crop करने का कोई मतलब ही नहीं होता है , crop करने से important part तो कट जाते है  जिससे हम उस फोटो को profile पर भी नही लगाते , कुछ लोगो के लिए तो profile photo(DP) बहुत important serious things  रहती है , वो अपनी फोटो को DP  पर लगाना तो चाहते है लेकिन CROP करके लगाने से लगा नहीं पाते है | 

अगर आप भी चाहते हो कि आपका कोई दोस्त आपकी profile picture (DP) से Crop ना हो जाए , आपके Family Members सभी आपके profile picture  में दिखाई दे तो यह पोस्ट पढ़ते रहिए क्योंकि इस पोस्ट में आपको यह जानकारी मिलेगी कि आप भी अपनी whatsapp dp full kaise lagaye 

 

व्हाट्सएप पर प्रोफाइल फोटो फुल लगाने पर क्या प्रॉब्लम आती है

वैसे तो आप पोस्ट को पढ़ते हुए यहां तक आ गए हैं आपको अच्छी तरह से पता लग गया होगा कि Whatsapp पर DP  लगाने पर क्या Problem आती है, लेकिन मैं आपको फिर भी अच्छी तरह से उदाहरण के साथ में समझा देता हूं आप इस पोस्ट में सबसे ऊपर फोटो देख रहे हैं, मैं जब इस फोटो को अपने WhatsApp DP पर लगाता हूं तो फोटो किस प्रकार से DP पर लग पाती है नीचे वाली फोटो में देख लीजिए 

WhatsApp Par Bina Crop Kiye Profile pictures (DP) kaise Lagaye

आप फोटो में देख रहे हैं कि व्हाट्सएप आपकी फोटो को Crop करने को बोल रहा है जिसकी वजह से फोटो cut हो रही है इस फोटो को Crop करके लगाने का कोई फायदा नहीं है |

 

WhatsApp par Bina crop Kiye profile photo kaise lagaye 

Play store आपको ऐसी बहुत सी App मिल जाएगी जिसका उपयोग करके आप अपने Whatsapp DP Full Photo लगा सकते हो लेकिन मैं आपको High Rating,  Best,  simple App  बताऊंगा , मैं आपको step to step process बता देता हूं 

 SQUARE Droid: Full size photo app : यह सबसे सरल एप्लीकेशन है इसका उपयोग करना भी काफी आसान है , यह App किसी भी फोटोज को WhatsApp DP पर लगने वाली फोटोज बना देती है यह फोटोज  का बिना कोई part crop किए हुए , और फिर आप उस picture  को आप अपनी Gallery मे Save करके आप अपनी WhatsApp DP लगा सकते हो | 

 

WhatsApp Par Bina Crop Kiye Profile pictures (DP) kaise Lagaye (step by step)

  • सबसे पहले play store पर जाकर  Square Droid App  को डाउनलोड करे |
  • अब App को Open किजिए

WhatsApp Par Bina Crop Kiye Profile pictures (DP) kaise Lagaye

              

  • अब आप pick a photo पर click करे | अब फोन की Gallery खुल जाती है, अब गैलरी में से वह Photo Select  करो जिसको आपको DP पर लगाना है |
  • जैसे ही आप Photo select करेंगे आपके सामने तैयार फोटो आ जाएगी जिसको आप अपने Whatsapp DP पर लगा सकते हो बिना Crop किए|

WhatsApp Par Bina Crop Kiye Profile pictures (DP) kaise Lagaye

  • अब आप save वाले Icon पर click कर लीजिए है आपके gallery में यह फोटो save हो गई है | 
  • अब आप इस तरह से फोटो को अपनी whatsapp profile पर लगा सकते हो |

WhatsApp Par Bina Crop Kiye Profile pictures (DP) kaise Lagaye

         

अब आप जान गए होंगे कि व्हाट्सएप पर बिना crop किए हुए व्हाट्सएप डीपी कैसे लगाए | मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी | अगर आपसे कोई भी पूछते हैं कि WhatsApp Par Bina Crop Kiye Profile pictures (DP) kaise Lagaye यानी कि व्हाट्सएप पर पूरा डीपी कैसे लगाए , तो आप यह  पोस्ट उनको शेयर कर सकते हो ताकि वह अच्छी तरह से जान सके |

 

यह भी पढ़ें :-

1 thought on “WhatsApp Par Bina Crop Kiye Profile pictures (DP) kaise Lagaye ?”

Leave a Comment