Whatsapp Dp Hide Kaise Kare – व्हाट्सएप डीपी कैसे छुपाए ?

Whatsapp dp kaise hide kare

नमस्कार दोस्तों vikashblog.com आपका एक बार फिर से स्वागत है | आज के इस आर्टिकल में आपको बहुत सारी जानकारी मिलने वाली है क्योंकि आज हम जानेंगे कि Whatsapp dp hide kaise kare? यानी whatsapp profile photo kaise hide kare.

आज के समय पर व्हाट्सएप का उपयोग करने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है यह संख्या करोड़ों में हो गई है इसलिए कहीं लोग अपनी प्रोफाइल को दूसरे लोगों तक दिखाना नहीं चाहते हैं| बहुत सारे लोग अपनी व्हाट्सएप प्रोफाइल को hide करना चाहते हैं लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि अपने Whatsapp dp hide  lock kaise kare. आज के इस पोस्ट में आप यही जानने वाले हैं कि whatsapp photo hide kaise kare.

बहुत सारे लोग अपनी व्हाट्सएप प्रोफाइल तो लगा लेते हैं लेकिन वह चाहते हैं कि उनकी प्रोफाइल फोटो केवल उनके फ्रेंड ही देखें और कई लोग तो चाहते हैं कि उनकी प्रोफाइल कोई भी ना देख पाए.| खासकर लड़कियां चाहती है कि उनकी प्रोफाइल पिक्चर और उनके व्हाट्सएप स्टेटस को कोई भी ना देख पाए इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज मैं आपको एक तरीका बताने वाला हूं जिससे आप अपनी प्रोफाइल फोटो और अपने स्टेटस को safe रख सकते हो | आप खुद तय कर सकते हो कि आपकी फोटो को कौन देख सकते हैं और कौन नहीं देख सकते | 

अगर आप भी अपनी व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो को छुपाना चाहते हो तो आपको इस आर्टिकल में एक छोटी सी privacy setting जानने को मिलेगी | तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि Whatsapp dp kaise hide kare.,

 

Whatsapp Dp Hide Kaise Kare – सरल तरीका

दोस्तों यदि आप जानना चाहते हो कि व्हाट्सएप पर डीपी कैसे हटाए यानी कि whatsapp profile photo kaise hide kare तो आपको नीचे step2step बताने बताने वाला हूं आप इन Step को Follow करके आसानी से अपनी व्हाट्सएप डीपी को हाइड कर सकते हो  

 

  • सबसे पहले आपके मोबाइल में व्हाट्सएप को ओपन कीजिए . अब आपको 3 डॉट मेनू पर क्लिक करना है इसके बाद में आपके सामने सेटिंग बटन का ऑप्शन सिलेक्ट करना है जैसा की स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है |

Whatsapp dp kaise hide kare

  • अब आपको Account बटन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है

Whatsapp dp kaise hide kare

  • अकाउंट पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने Privacy का ऑप्शन नजर आएगा आपको इस Privacy आइकन को सेलेक्ट करना है

Whatsapp dp kaise hide kare

  • अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आपको अपनी प्रोफाइल को hide करने के लिए Profile Photo ऑप्शन को सेलेक्ट करना है |

Whatsapp dp kaise hide kare

  • अब आपको तीन बटन दिखाई देंगे .Everyone – इसको सिलेक्ट करते हो तो आपकी प्रोफाइल सभी को दिखाई देगी My contacts – जब आप इसको सेलेक्ट करते हो तो आपकी प्रोफाइल केवल आपके कांटेक्ट नंबर है उन्हीं लोगों को दिखाई देगी Nobody – जब आप नोबडी को सिलेक्ट करते हो तो आपकी प्रोफाइल फोटो किसी को भी दिखाई नहीं देगी |

Whatsapp dp kaise hide kare

  • इस प्रकार आप Nobody बटन पर सेलेक्ट करते हो तो आपकी प्रोफाइल किसी को भी दिखाई नहीं देगी आपकी प्रोफाइल सभी लोगों को Blank Show करेगा |

इस तरीके से आप एक छोटी सी प्राइवेसी सेटिंग को करके आप अपनी प्रोफाइल फोटो को हाइड कर सकते हो अगर आप चाहते हो कि आपके डीपी केवल आप अपने दोस्तों को दिखाए तो आपको Nobody की जगह Mycontacts को सेलेक्ट कर लेना है अब आप जान गए होंगे कि Whatsapp dp hide kaise kare यानी कि whatsapp profile photo kaise hide kare.

 

Whatsapp dp hide करने के फायदे

आजकल व्हाट्सएप पर scam बहुत बढ़ गया है. इसलिए आप भी अपने प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए दूसरे लोगों से अपनी प्रोफाइल को छुपा सकते हैं | मतलब कि इससे आप जिनको dp दिखाना चाहते हो केवल वही देख पाएगा | अगर आप चाहते हो कि आपकी डीपी किसी को भी दिखाई ना दे तो आप यह भी कर सकते हो | अब आपको समझ आ गया होगा कि Whatsapp dp hide kaise kare और whatsapp profile photo kaise hide kare यह भी जान लिया होगा कि  whatsapp dp hide karne ke fayde.

 

Whatsapp status को hide कैसे करें – सरल तरीका

  • जिस तरह से आपने अपनी व्हाट्सएप डीपी को hide किया है उसी तरह से आप अपने Whatsapp status को hide करके safe कर सकते हो. अभी आपने व्हाट्सएप डीपी को हाइड करने के लिए Privacy ऑप्शन में प्रोफाइल फोटो को सिलेक्ट किया था अब आपको Whatsapp status hide करना है तो आपको Privacy ऑप्शन में Status ऑप्शन सेलेक्ट करना है|
  • Status पर क्लिक करेंगे तो आपको तीन Option दिखाई देंगे |
  • My contacts
  • My contacts except…..
  • Only share with…
  • अगर आप My contacts option सेलेक्ट करते हो तो आपका status आपके फोन में जितने भी whatsapp contact होंगे उन सभी को दिखाई देगा 
  • अगर आप My contacts except...को सेलेक्ट करते हो तो आपके फोन में सभी की whatsapp contacts की लिस्ट आ जाएगी | अब आप एक ही क्लिक में सभी कांटेक्ट को सिलेक्ट कर done कर सकते हो या आप अपनी जरूरत के हिसाब से जिन को लोगों को स्टेटस नहीं दिखाना चाहते हो उनको सेलेक्ट करके Done कर सकते हो |
  • अगर आप Only share with… ऑप्शन पर क्लिक करते हो तो आपके सामने सभी कांटेक्ट के लिस्ट आ जाएगी | आप किस-किसको अपना status दिखाना चाहते हो उन्हीं को सेलेक्ट करके Done कर सकते हो | बाद में वही लोग आपका स्टेटस देख पाएंगे 

इस प्रकार आप छोटी-सी setting करके अपने व्हाट्सएप के स्टेटस को safe कर सकते हो | आपने जान लिया होगा कि whatsapp status hide kaise kare.

 

अब आप जान गए होंगे कि Whatsapp dp hide kaise kare मतलब की व्हाट्सएप प्रोफाइल को कैसे हटाए | और साथ ही साथ आपने यह भी जान लिया होगा कि whatsapp status kaise hide kare | मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके बता सकते हो |

 

यह भी पढ़ें :-

2 thoughts on “Whatsapp Dp Hide Kaise Kare – व्हाट्सएप डीपी कैसे छुपाए ?”

Leave a Comment