आज इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि Tik Tok जैसा Indian App कौन सा है हम सभी जानते हैं कि भारत सरकार ने डेटा सुरक्षा कारणों की वजह से भारत में 59 apps को बैन किया था | जिसमें मुख्य एप Tik Tok , Helo Likee जैसे एप भी शामिल है भारत में यह इतने पॉपुलर थे कि इनके करोड़ों यूजर्स थे और भारतीय यूजर्स इन कंपनी को बिलीयन डॉलर की कमाई करके देते थे | इन सब ऐप में से सबसे ज्यादा पॉपुलर ऐप टिक टॉक था एक आंकड़े के मुताबिक पता चला कि Tik Tok के भारत में 22 करोड़ यूजर्स थे इन ऐप को बैन होने के बाद भारतीय लोग इन app के विकल्प को खोज रहे हैं ,
इन सभी चाइनीस ऐप के बैन होने के बाद कई भारतीय कंपनी सामने आई है जैसे यूसी ब्राउजर की जगह जिओ कंपनी ने जिओ ब्राउज़र को लॉन्च कर दिया है इसी तरह टिक टॉक कि जगह भी इंडियन कंपनी ने कई सारे टिक टॉक इंडियन ऐप बना दिए हैं यह सब आपको आज के इस पोस्ट में पता चलने वाला है | अगर आप चाइना के इन सभी 59 ऐप के विकल्प जानना चाहते हो तो आप गूगल पर इनके अल्टरनेटिव सर्च कर सकते हो इसके बाद आपको जो भी अच्छा लगे उसे इस्तेमाल कर सकते हो|चलिए अब हम जानते हैं कि Tik Tok जैसा Indian App कौन सा है
Tik Tok जैसा Indian App कौन सा है
अगर आप भी शॉर्ट वीडियो देखने या मनोरंजन के लिए टिक टॉक का उपयोग करते थे इसके बदले अब भारतीय शॉर्ट वीडियोस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में इंडिया के बनाए गए टॉप 5 एप के बारे में बताने वाले हैं | सभी टिकटोक यूजर्स इन्ही इंडियन एप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं अपने मनोरंजन के लिए तो चलिए अब जानते हैं
1.Roposo: Indian Short Video
इस लिस्ट में पहले स्थान पर आता है रोपोसो एप्स यह टिक टॉक का अल्टरनेटिव ऐप है | अगर आप भी क्रिएटर है तो आप रोपोसो पर अपनी वीडियो बनाकर डाल सकते हैं | काफी पॉपुलर टिक टॉक क्रिएटर अब रोपोसो पर आ गए हैं ऐसे में अगर आप भी शॉर्ट वीडियो बनाना चाहते हैं तो रोपोसो को जरूर ज्वाइन करें | इस ऐप को आईआईटी दिल्ली के तीन भारतीय स्टूडेंट द्वारा बनाया गया था |
अगर आप रोपोसो पर अपने मनोरंजन के लिए कॉमेडी वीडियो या अन्य प्रकार की वीडियो को देखना पसंद करते हैं तो आपको कैटेगरी भी मिल जाती है आप उस केटेगरी को सेलेक्ट करें कि केवल उसी केटेगरी की वीडियो देख सकते हो ऐसा फीचर तो टिकटोक में भी नहीं था | अगर आप रोपोसो ऐप को डाउनलोड करना चाहते हो तो यहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो
प्ले स्टोर में रोपोसो को अभी तक 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है अगर इसकी रेटिंग की बात करें तो इसे 4.1 STAR की काफी अच्छी रेटिंग मिली हुई है | यह कंपनी एकदम सुरक्षित कंपनी है यह आपके डाटा को शेयर नहीं करती है इसलिए आप बिना समस्या के यूज कर सकते हैं
2.Chingari – Short Video App
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पता है चिंगारी है जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है | अगर आपको रोजाना नए नहीं है तो व्हाट्सएप स्टेटस चाहिए तो इसका सबसे अच्छा विकल्प है | यहां पर आपको दुनिया के सभी वायरल वीडियोस मिल जाएंगे |
प्ले स्टोर पर इसके 10 मिलियन से भी अधिक डाउनलोडेड है इसकी रेटिंग की बात करें तो 4.2 स्टार जो कि काफी अच्छी है, इसमें रोज लाखों नए वीडियो पोस्ट होते हैं | अगर आप भी टिकटोक जैसी इंडियन ऐप को ढूंढ रहे हो तो इसको यहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो |
3.Moj – Popular Short Video App
अगर आप भी शॉर्ट वीडियो को पसंद करते हैं तो आपने शेयर चैट का नाम जरूर सुना होगा | यह टिक टॉक को शुरू से ही टक्कर देने वाला ऐप था | जब टिकटोक भारत में बैन हुआ तो शेयर चैट टीम ने इसे और भी अच्छा बना करके इसे मौज नाम दे दिया गया | इस ऐप को अभी तक अच्छा Responce मिल रहा है |
अगर आप भी शॉर्ट वीडियो को देखना पसंद करते हैं तो आपको इस ऐप को जरूर देखना चाहिए | प्ले स्टोर पर इसके 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोडेड है और 4.2 स्टार की रेटिंग है| यह ऐप शॉर्ट वीडियो के मामले में ट्रेंडिंग में चल रहा है | अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें
4.Bolo Indya – Live Streaming, Chat & Play Live Game
इस ऐप में भी आप छोड़ वीडियो बना सकते हो और देख सकते हो यह भी इंडिया का बनाया हुआ एप्लीकेशन है जैसा कि भारत में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग भाषा बोली जाती है इस ऐप में आप जिस भाषा को सिलेक्ट करते हो उसी भाषा से रिलेटेड आपके सामने वीडियो आएगी यह भी एक अच्छा ऐप है आप इसे भी इस्तेमाल कर सकते हो
अगर आप शॉर्ट वीडियोस क्रिएटर है तो आप अपनी ऑडियंस के साथ में लाइवस्ट्रीम भी कर सकते हो इस ऐप में आप गेम भी खेल सकते हो | प्ले स्टोर पर इस ऐप को 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड करके रखा है और इस ऐप की 4.2 स्टार की रेटिंग है अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें |
5.Josh – Short Videos Indian App
अगर आप ऑनलाइन न्यूज़ पढ़ते हो तो आपने Dailyhunt का नाम जरूर सुना होगा और आप शायद इसका इस्तेमाल भी करते होंगे क्योंकि न्यूज़ ऐप में इंडिया के टॉप में डेलीहंट ऐप शामिल है | जबसे टिकटोक बैन हुआ है तो इन्होंने अपना एक शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म बनाया है|
जोश एप, Dailyhunt कंपनी कंपनी का ही बनाया हुआ है | प्ले स्टोर पर जोश ऐप को 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है और इसकी रेटिंग 4 स्टार है | अगर आप भी जोश ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हो तो यहां क्लिक करें | Tik Tok जैसा Indian App कौन सा है ,अब आपको इस सवाल का जवाब मिल गया होगा |
तो अब आप जानते होंगे Tik Tok जैसा Indian App कौन सा है ,इन सभी की टॉप 5 की लिस्ट में से सबसे ज्यादा पॉपुलर और सबसे ज्यादा पुराना ऐप Roposo है | तो उम्मीद करते हैं कि टिक टॉक के जैसे इंडियन 5 Apss की जानकारी आपको पसंद आई होगी | अगर आपका कोई भी सवाल और सुझाव है तो नीचे कमेंट करके बता सकते हो |
यह भी पढ़ें :-
- 7+तरीके ,गांव में पैसे कमाने के तरीके
- Canara Bank का Balance कैसे Check करें
- अमेजॉन अकाउंट कैसे बनाएं ?
- Whatsapp Dp Hide Kaise Kare