हेलो दोस्तों ,आज के इस पोस्ट में हम आपको यह बताने वाले हैं कि सैमसंग कंपनी का मालिक कौन है व सैमसंग किस देश की कंपनी है(samsung company ka malik kaun hai aur samsung kis desh ki company hai) अगर आप एक मोबाइल का उपयोग करते हैं तो आपने सैमसंग का नाम जरूर सुना होगा और साथ ही इस कंपनी का भी फोन यूज़ किया होगा यह काफी पुरानी मोबाइल कंपनी है| आज के समय की बात करें तो इस स्मार्टफोन के जमाने पर भी सैमसंग काफी ज्यादा कामयाब कंपनी है
आज के समय पर दुनिया के लगभग सभी देशों में आपको सैमसंग कंपनी के स्मार्टफोन देखने को मिल जाएंगे भारत में कई लोग सैमसंग कंपनी के स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं| भारत में जब से स्मार्टफोन बनाने वाली चाइनीस कंपनी आई है तब से सैमसंग कंपनी को बड़ी टक्कर मिल रही है फिर भी सस्ते फोन हो या महंगे फोन सैमसंग कंपनी अच्छा बिजनेस कर रही है| अगर आपको लगता है कि सैमसंग कंपनी केवल स्मार्टफोन बनाती है तो आपको सैमसंग कंपनी का इतिहास चौका सकता है ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं कि आप इस पोस्ट में जानेंगे कि सैमसंग कंपनी का इतिहास क्या है , साथ ही आप इस पोस्ट में जानेंगे कि सैमसंग कंपनी का मालिक कौन है वह सैमसंग किस देश की कंपनी है ( samsung company ka malik kaun hai aur samsung kis desh ki company hai),
- यह भी पढ़े :- How to Use V-WASH ?
samsung कंपनी का मालिक कौन है
अब आपको बता दे कि सैमसंग कंपनी के मालिक lee byung chul है| lee byung chul ने 1 मार्च 1938 में सैमसंग कंपनी की नींव रखी थी | lee byung chul का जन्म 12 फरवरी 1910 को साउथ कोरिया में हुआ था ,इन्होंने इकोनामी में ग्रेजुएशन और एमबीए की पढ़ाई कर रखी थी |
जिस तरह आज के समय पर भारत के मुकेश अंबानी को सफल आदमी माना जाता है ठीक उसी तरह से ही साउथ कोरिया के इनको सफल व्यक्ति माना जाता था| lee byung chul दक्षिण कोरिया के सबसे सफल बिजनेसमैन में से एक थे
आज सैमसंग कंपनी जिस मुकाम पर है इसमें lee byung chul का बहुत बड़ा योगदान है| अभी सैमसंग कंपनी के मालिक lee byung chul इस दुनिया में नहीं है, lee byung chul का निधन 19 नवंबर 1987 को हो गया था | लेकिन अभी के समय सैमसंग कंपनी को lee byung chul के परिवार के लोग चला रहे हैं इनका परिवार काफी बड़ा है | samsung company ka malik kaun hai aur samsung kis desh ki company hai
अब आपने जान लिया कि सैमसंग कंपनी का मालिक कौन है ( samsung company ka malik kaun hai )
- यह भी पढ़े :- PUBG game का मालिक कौन है यह किस देश का game है
सैमसंग किस देश की कंपनी है
सैमसंग साउथ कोरिया की कंपनी है | सैमसंग कंपनी का मुख्यालय साउथ कोरिया की राजधानी seoul में है,जैसा कि हम सबको पता है कि सैमसंग के मालिक का जन्म साउथ कोरिया में हुआ था फिर इन्होंने 1938 में कंपनी की शुरुआत साउथ कोरिया ने ही की थी आपको बता देते हैं कि इसीलिए सैमसंग साउथ कोरिया की कंपनी है लेकिन यह कंपनी आज के समय पर पूरे देश में फैली हुई है |
आपको बता देते हैं कि जिस तरह से भारत का सबसे बड़ा रिलायंस ग्रुप है उसी तरह से साउथ कोरिया का सबसे बड़ा सैमसंग ग्रुप है | आपको बता दें कि साउथ कोरिया छोटा सा देश है साउथ कोरिया की जनसंख्या 5.17 करोड़ है साउथ कोरिया देश की जीडीपी में सैमसंग का बहुत बड़ा योगदान है इस देश की जीडीपी में सैमसंग का 17 परसेंट योगदान है अगर सैमसंग कंपनी को घाटा लग जाए तो साउथ कोरिया देश की अर्थव्यवस्था भी खराब हो जाएगी इसलिए हम कह सकते हैं कि साउथ कोरिया देश सैमसंग कंपनी पर निर्भर है
अब आपने जान लिया है कि सैमसंग किस देश की कंपनी है( samsung kis desh ki company hai)
- यह भी पढ़े :- एयरटेल का मालिक कौन है व यह किस देश की कंपनी है
सैमसंग कंपनी का इतिहास क्या है
इस कंपनी की शुरुआत मछली, नूडल बनाने का आटा आदि सामान को अन्य देशों में भेजने के साथ हुई थी| इसके बाद कंपनी ने टेक्सटाइल को जीवन बीमा का कार्य 1950 में शुरू किया व यह कार्य 1960 तक चला लेकिन इस कार्य में ज्यादा सफलता नहीं मिलने के कारण यह काम बंद करना पड़ा इसके बाद 1969 में कंपनी के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ अभी उन्होंने तकनीकी दुनिया में पहला कदम रखा
इसके बाद सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की शुरुआत हुई सैमसंग कंपनी ने पहले टेलीविजन बनाने का कार्य शुरू किया 1970 में पहला टेलीविजन ब्लैक एंड वाइट लांच किया |इस समय टेलीविजन की अधिक मांग होने के कारण सैमसंग कंपनी को अच्छा रिस्पांस मिला | इसके बाद सैमसंग कंपनी माइक्रोवेव, फ्रिज ,एसी, कूलर आदि प्रोडक्ट का निर्माण करने लगी samsung company ka malik kaun hai aur samsung kis desh ki company hai
अब धीरे-धीरे समय के साथ मोबाइल का दौर शुरू हो गया इस दौर को देखते हुए हैं सैमसंग कंपनी ने 1980 में मोबाइल और मेमोरी कार्ड साथ ही साथ कंप्यूटर के पार्ट्स बनाने का काम शुरू कर दिया ,अभी कंपनी की ग्रोथ में बढ़ोतरी होने लगी| आज के समय में ऐसा कोई प्रोडक्ट नहीं है जहां पर सैमसंग कंपनी का नाम नहीं हो ,सैमसंग कंपनी अभी के समय सभी इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बनाना शुरू कर दी है मोबाइल से लेकर कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम जितने भी जैसे कूलर एसी टेलीविजन और भी इलेक्ट्रॉनिक सामान सभी में सैमसंग का अच्छा नाम है
samsung company ka malik kaun hai aur samsung kis desh ki company hai
- यह भी पढ़े :- 4 तरीके , MPL से पैसे कैसे कमाए 2021 में ?
आज आपने क्या सीखा :-
आज आपने जाना कि सैमसंग कंपनी का मालिक कौन है व सैमसंग कंपनी किस देश की कंपनी है (samsung company ka malik kaun hai aur samsung kis desh ki company hai)| मैंने आपको इस पोस्ट में इसी तरह से समझाने की कोशिश की है
आखिर में :-
उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी , मैंने आपको बताया है कि सैमसंग कंपनी का मालिक कौन है व सैमसंग कंपनी किस देश की कंपनी है (samsung company ka malik kaun hai aur samsung kis desh ki company hai )| इनके अलावा भी आपको बहुत सारी जानकारी सीखने को मिली होगी
मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके बता सकते हो
यह जानकारी अपने दोस्तों तक पहुंचाने के लिए आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते हो
6 thoughts on “सैमसंग कंपनी का मालिक कौन है यह किस देश की कंपनी है | samsung company ka malik kaun hai”