Pubg game का मालिक कौन है ?
Pubg एक सबसे अच्छा वीडियों गेम है इस game के बारे में प्रत्येक लोग की अलग-अलग सोच है . आज के समय पर दुनिया का सबसे लोकप्रिय विडियो game pubg है . Pubg के मालिक के बारे में लोगो की अलग-अलग सोच है |
अधिकतर लोग pubg game को चीन का game समझते है . लेकिन इस बात पर कितनी सचाई है की ये चीन देश का game है यह बात तो आपको इस आर्टिकल को पढने के बाद पता चलने वाला है | अगर आप जानना चाहते हो की pubg game का मालिक कोन है व pubg किस देश का game है यह जानना चाहते हो तो यह आर्टिकल जरुर पदे , इस आर्टिकल में pubg game के बारे में बहुत सारी जानकारी देने वाला हूँ |,
Pubg क्या है ?
Pubg game दुनिया का नंबर 1 शोटिंग विडियो game है इस गेम का graphics काफी अच्छा होने के कारण यह game लोगो का चाहिता game बन चूका है. दुनिया के लगभग सभी gamers pubg game के बारे में जानते है , pubg game भारत में 2017 में लांच किया गया था ये game पहले केवल कंप्यूटर और एक्स्बोक्स के लिए डिजाईन किया गया था |
इस game की सबसे खास बात यह है की ये game अपने users को रियल शोटिंग का मजा देता है |
इस game को जब जीत लेते है तो उसको चिकन डिनर कहा जाता है. इस game को जीत पाना इतना भी आसान नहीं है क्यूंकि इस गेम को जितने के लिए आपके पास अच्छा gaming स्किल्स होना जरुरी है | इस game में आपको कोई भी दूसरा gamers आपको बन्दूक की सहायता से मारकर game से बाहर कर सकता है , pubg game खेलते समय आपको थोडा सा भी बोर फिल नही होता है क्यूंकि हम अपने team के players के साथ बात भी कर सकते है . इससे game खेलने में रोमांचक बद जाता है |
- अगर आप love story sms , friendship sms ,birthday sms पढ़ना चाहते हो तो इस bloggpower.com वेबसाइट को Check कर सकते हो
Pubg game का मालिक कौन है ?
Pubg का मालिक BlueHole है| BlueHole एक साउथ कोरियन विडियो gaming studio है. इसी ने PUBG corporation की शुरुआत की थीं . Pubg corporation ने इस game को design व develope किया . South korean game developer कंपनी BlueHole की है |
सन 2018 में , BlueHole ने china के gaming मार्किट में घुसने के लिए चीन के पोपुलर gaming कंपनी TENCENT से हाथ मिला लिया था .TENCENT ने BlueHole के डिमांड के हिसाब से pubg का mobile version बना दिया | थोड़े दिन के बाद pubg mobile चीन में काफी ज्यादा पोपुलर हो गया था. Tencent ने पहले ही BlueHole को करीब 10% का हिस्सा ख़रीदा हुआ था , इससे tencent कंपनी BlueHole का दूसरा सबसे बड़ा शेयर पार्टनर बन चूका था |
क्या pubg mobile एक चीनी app है ?
Pubg game चीनी app नहीं हैं | इस game को korean game-maker ने develope किया था . लेकिन pubg की mobile version को tencent के द्वारा develop किया गया था | Tencent एक chinese समूह है . बल्कि यह game chinese app नही है .
- यह भी पदिये : 4 तरीके , MPL से पैसे कैसे कमाए 2021 में ?
Pubg का creator कौन है ?
Pubg game को आयरलैंड के रहने वाले व्यक्ति Brendan Greene ने बनाया. Brendan Greene को game खेलने की बचपन से ही रूचि थी इसलिए उन्होंने अपना कैरियर भी gaming की दुनिया में बना लिया |

ब्रेंडन ने सोनी के game” किंग ऑफ़ द किल” नाम के game में काम किया . South korean की BlueHole कंपनी में ब्रेंडन को काम करने का मौका दिया गया . BlueHole कंपनी ब्रेंडन से pubg नाम का विडियो शोटिंग game बनवाना चाहते थे इस अवसर का उन्होंने लाभ उठाया और काम करना शुरू किया | ब्रेंडन ने साउथ korean जाकर pubg corporation के साथ मिलकर pubg game succesfull बना दिया . जिसकी बजह से Brendan के कैरियर को एक अच्छा खासा बूस्ट मिला |
Pubg किस देश का game है ?
Pubg साउथ कोरिया की कंपनी है , pubg game को Brendan Greene ने अपनी team के साथ मिलकर साउथ कोरिया में pubg game को बनाया था . इसलिए pubg चीन की कंपनी नही है बल्कि यह एक साउथ कोरिया कंपनी है | लेकिन BlueHole की शेयर होल्डर कंपनी TENCENT gaming एक चीनी कंपनी है . जबकि pubg साउथ कोरिया देश का game है . आपको ये भी पता लग गया होगा की pubg game का मालिक कौन है – pubg game का मालिक bluehole है
- यह भी पदिये : 4 तरीके , MPL से पैसे कैसे कमाए 2021 में ?
Pubg को भारत में कब लांच किया गया ?
Pubg को भारत में सन 2017 में लांच किया गया
PUBG का पूरा नाम क्या है ?
PUBG का पूरा नाम है : PLAYER UNKNOWNS BATTLE GROUNDS है |
आख़िर में ,
उम्मीद करता हूँ की मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी ,मैंने आपको बताया है की pubg का मालिक कौन है व pubg किस देश का game है . इनके आलावा भी आपको बहुत सारी जानकरी सिखने को मिली है |
अगर आपका फिर भी कोई सवाल है तो निचे comment box में जाकर comment कर सकते है
अब यह तक पहुँच गये हो तो प्लीज इस पोस्ट को शेयर button पर क्लिक करके अपने दोस्तों के साथ में भी शेयर कर दीजिये
thanks
7 thoughts on “PUBG game का मालिक कौन है यह किस देश का game है”