पैसे बचाने के 7 आसान तरीके ( paise kaise bachaye tips in hindi )

हर कोई व्यक्ति अपनी कमाई को बढ़ाना तो चाहता है इसके लिए डबल शिफ्ट में भी काम करता है एवं छुट्टी के दिन भी काम करता है यह सब करने के बाद भी उसकी कमाई बच नहीं पाती है क्योंकि उस व्यक्ति को पैसा कमाना ही आता है ना कि उसको पैसा बचाने के बारे में कुछ ज्यादा पता नहीं है इसीलिए मैं आज आपको paise kaise bachaye tips in hindi इसके बारे में कुछ टिप्स बताने वाला हूं 

आपके मन में यह सवाल हरदम आता होगा कि पैसे को आखिर किस तरह से बचाए ताकि हमारी सेविंग मनी ज्यादा हो सके, अगर यही सवाल आपके मन में भी है तो यही ठहरीए आज मैं आपको कुछ तरीके बताऊंगा उन तरीकों को अपनाके आप भी अपनी सेविंग मनी को बढ़ा पाएंगे आज के इस आर्टिकल में मैं आपको यह बताऊंगा कि paise ko kaise bachaye, Paise bachane ke niyam भी बताएंगे ,

paise kaise bachaye tips in hindi

 

1.अपने खर्चों को कम करें

अगर आप पैसों को बचाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने खर्चों को कम करना होगा खर्चों को कम करने का मतलब यह नहीं है कि आप खाने-पीने और घर के जरूरी सामान पर भी पैसा खर्च ना करें. खर्चो को कम करने का मतलब यह है कि आप उन चीज पर पैसा कम खर्च करें जिनके बिना भी आप रह सकते हैं 

उदाहरण के लिए अगर आपके पास कपड़े है लेकिन आपको हर महीने की एक ड्रेस खरीदने की आदत है तो आप इस आदत को बदल डाले क्योंकि यह आदत आपको आगामी महीने में पैसे बचा कर देगी अगर आप सोच रहे हो कि कपड़े के पैसे से कितनी बचत हो सकती है तो आइए इस प्रकार समझते हैं

मान लीजिए आप हर महीने ₹1000 के कपड़े खरीदते हो जबकि आपके पास पहनने के लिए बहुत सारे कपड़े हैं ऐसे में अगर आप हर महीने खरीदना बंद कर देते हो तो आप 1 साल में ₹12000 कमा सकते हो अब आपने देखा ना कैसे छोटी सी बचत आपको बड़े अमाउंट में पैसा बचाती है इस तरह से आप पैसा बचा सकते हो, जिनके बिना आप काम चला सकते हो ऐसे में यह भी ना करें कि पूरे साल में ही कपड़े ना खरीदें जब आपको लगे कि अब आपको कपड़े की जरूरत है तो कपड़े लेकर आ सकते हो, अगर आप कपड़े लाए बिना भी काम चल सकता है तो रहने दे सकते हो 

 

2.पहले निवेश करें, फिर खर्चा करें

ज्यादातर लोग उल्टा करते हैं , सारे खर्चे हो जाने के बाद जो पैसा बचता है  उसको निवेश करते हैं | अगर आपको भी पैसा बचाने में परेशानी हो रही है तो आप भी सैलरी आ जाने के बाद पहले निवेश कीजिए उसके बाद में जो पैसा बचता है उसको खर्च कीजिए, आपके पास खर्च करने के पैसे कम है तो खर्चे अपने आप ही कम हो जाते हैं .

read more :- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2021 में

3.निवेश और खर्च के अलग-अलग बैंक खाते रखें 

हमेशा निवेश और खर्च के लिए अलग-अलग बैंक खाते रखने चाहिए जैसे ही आपकी सैलरी आई वैसे ही आपके निवेश के पैसे दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लेने चाहिए , केवल खर्चे के पैसे ही आपके सैलरी आने वाले अकाउंट में रखें 

आपको कभी भी जिस बैंक अकाउंट में आप पैसा निवेश करते हैं उस बैंक अकाउंट के आपको एटीएम कार्ड, चेक बुक नहीं रखना है, अगर आप जानना चाहते हो कि paise kaise bachaye tips in hindi तो इस आर्टिकल को पूरा करते रहिए

read more :- 7+तरीके ,गांव में पैसे कमाने के तरीके

4.क्रेडिट कार्ड से बचे

खर्चों को कम करने के लिए क्रेडिट कार्ड से बचना चाहिए,  वैसे तो क्रेडिट कार्ड के फायदे भी बहुत है कभी इमरजेंसी में पैसे की जरूरत होती है तो क्रेडिट कार्ड के पैसे काम में ले सकते हैं लेकिन अगर आप अपने खर्चों पर नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं तो आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप क्रेडिट कार्ड को लेने से बचें , अगर आप जानना चाहते हो कि paise kaise bachaye tips in hindi तो इस आर्टिकल को पूरा करते रहिए

5.बजट बनाकर चले

पैसों की बचत के लिए सबसे अच्छा उपाय यह है कि, paisa bachane ke liye आप महीने भर का बजट बना सकते हैं, इस बजट से आपको यह सोचने और निर्धारित करने में मदद मिलेगी की महीने भर में किन कार्यों पर कितना खर्चा करना है. ऐसा करने से आप महीने के आखिर में यह अनुमान लगा सकते हैं कि आपके निर्धारित किए गए खर्चे और अपने द्वारा किए गए खर्चे की तुलना कर सकते हैं जिन्हें आप अगले महीने में सुधार कर सकते हैं 

यह काम करने से आप आने वाले महीनों में अपने खर्चों को धीरे धीरे सुधार कर सकते हैं बजट बनाकर चलने से आपको यह समझने को मिलेगा कि आप किन-किन खर्चो पर पैसा कम खर्च करके भी उनके बिना आप काम चला सकते हैं, बजट बनाकर चलने से आपको यह भी पता चलेगा कि किन खर्चों को कम किया जा सकता है और किन को नहीं. 

 

6.पैसों को अनेक जगह निवेश करें

paise ko bachane ke liye आपको निवेश करना बहुत जरूरी है पैसों को बचाने के लिए हम बैंक में फिक्स डिपॉजिट ( एफडी )कर सकते हैं इस पर हम को लगभग 7 से 8% वार्षिक दर ब्याज मिलता है यहां पर निवेश करना आपके लिए लाभदायक हो सकता है 

अगर आपको म्युचुअल फंड ,स्टॉक मार्केट का ज्ञान है तो आप स्टॉक मार्केट और म्यूचुअल फंड में पैसा निवेश कर सकते हैं  अगर आपको मुचल फंड और स्टॉक मार्केट में नॉलेज है तभी यहां पर पैसा लगाए वरना आपके लिए पैसा जा भी सकता है जिनको म्यूचल फंड और स्टॉक मार्केट के बारे में बिल्कुल भी नॉलेज नहीं है वह लोग यहां पर पैसा बिल्कुल भी इन्वेस्ट ना करें और उनके लिए एफडी ही बेहतर ऑप्शन है

 

7.जिन चीजों का इस्तेमाल न हो, उन पर पैसा खर्च ना करें 

अगर आपने जिम जॉइन करना क्या है लेकिन आप जिम जाते नहीं है इस स्थिति में या तो आप जिम जाना शुरु कर दें या फिर जिम की मेंबरशिप को बंद रखें , इसी तरह से आपने न्यूज़पेपर को चालू करके रखा होगा लेकिन अगर आपके पास में न्यूज़ पेपर पढ़ने के लिए समय नहीं है तो न्यूज़पेपर की मेंबरशिप को भी बंद कर दे.

ऐसे ही हमारे दैनिक जीवन में बहुत फालतू खर्चे होते हैं जिनको हम लोग काम में भी नहीं लेते हैं और हर महीने उनका हमको कुछ पैसा भरना पड़ता है , ऐसे ही और भी बहुत खर्च होते हैं जिन्हें आप रोक सकते हैं, अगर आप जानना चाहते हो कि paise kaise bachaye tips in hindi तो इस आर्टिकल को पूरा करते रहिए

read more :- एयरटेल का मालिक कौन है

 

Conclusion :-  दोस्तों आज आपने जाना कि किस तरह से हम पैसों को बचा सकते हैं ,पैसों को बचाने के उपाय (Paise Bachane ke Upay), पैसों को बचाने के आसान तरीके( Paise ko bachane ke aasan tarike), paise kaise bachaye tips in hindi इसके अलावा आपने यह जानना है कि किस तरह से हम अपने खर्चों को कम करके पैसे को बचा सकते हैं 

मेरे द्वारा बताई गई जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके बता सकते हो 

आपको यह आर्टिकल paise kaise bachaye tips in hindi  पसंद आया है तो अपने दोस्त , रिश्तेदारों के साथ में भी शेयर कर सकते हो

1 thought on “पैसे बचाने के 7 आसान तरीके ( paise kaise bachaye tips in hindi )”

Leave a Comment