मोबाइल ( Mobile) खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

आज के समय पर स्मार्टफोन हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है. सुबह उठने से लेकर और रात सोने से पहले तक हमारे साथ रहता है और बहुत सारे हमारे काम आता है.ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि जब भी हम मोबाइल खरीदे तो एक अच्छा फोन हो ,ऐसा ना हो कि गलत फोन लेकर आ जाए और हम को पछतावा करना पड़े.

जब भी हम फोन खरीदे तो हम को यह पता होना चाहिए कि फोन खरीदते समय किन किन बातों का ध्यान रखना पड़ता है ताकि हमारे हाथों में एक अच्छा फोन हो. फोन खरीदते समय हमको सॉफ्टवेयर में क्या-क्या ,और हार्डवेयर में क्या-क्या देखना चाहिए ? (tips on buying a new phone) आज मैं आपको बताने वाला हूं कि मोबाइल खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

फोन के लिए बजट- Mobile Phone Budget

किसी भी फोन को खरीदने से पहले आपको अपना बजट तय कर लेना है कि आप को कितना बजट में फोन लेना है. आपका बजट ही यह तय करता है कि आपको किस specification का फोन खरीदना है तो सबसे पहले आपको अपना बजट तय करना है आपका बजट हो सकता है 10हजार, 15हजार एंड 20हजार इससे ज्यादा भी हो सकता है. बजट को तय करने के बाद में आपके मन में बहुत सी संकाय मिट जाएगी

फोन की स्टोरेज- Smartphone Storage

जो व्यक्ति स्मार्टफोन खरीदता है वह कैमरे को देखकर आकर्षित हो जाता है. लोगों का मानना है कि जितने ज्यादा मेगापिक्सल का कैमरा होगा उतना ही बेहतर मोबाइल होता है क्या वास्तव में यह सच है ? , दरअसल जब तक आपके मोबाइल में अच्छी स्टोरेज फोन की तब तक आपके फोन के कैमरे का भी कुछ फायदा नहीं है. कैमरे द्वारा खींचे गए फोटो को रखने के लिए भी स्टोरीज की आवश्यकता होगी. यह जरूर ध्यान में रखें कि आप जो भी फोन खरीद रहे हो उसकी कम से कम 4 GB RAM और 64GB ROM होनी चाहिए. इस स्टोरेज से ऊपर का मोबाइल लेना चाहते हो तो आप अपने बजट के अनुसार ले सकते हो लेकिन अगर आपको अपने मोबाइल में पब्जी जैसे गेम को खेलना है और ढेर सारी खींचे फोटो अपने मोबाइल में रखना है तो आप को कम से कम इतनी स्टोरेज का मोबाइल तो होना ही चाहिए मोबाइल खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए (Mobile lete samay kin baato ko dhyan me rakhna chaiye),

 कैमरा-Camera

मोबाइल खरीदते समय दूसरे नंबर पर आता है कैमरा. मोबाइल की स्टोरेज के बाद में आपको देखना है मोबाइल का कैमरा. आजकल मोबाइल में चार पांच कैमरे भी आ रहे हैं लेकिन क्या जब फोन में ज्यादा कैमरा होगा तो फोटो ज्यादा अच्छा होगा क्या ऐसा होता है बिल्कुल भी ऐसा नहीं होता है. फोन में फोटो अच्छी तभी आती है जब आप अच्छे लाइटिंग में फोटो को खींच रहे हो. कभी भी फोन को लेते समय यह ना देखें कि फोन में कितने कैमरे हैं बल्कि यह देखना है कि फोन का मुख्य कैमरा कितना Megapixels का है. मोबाइल में मुख्य कैमरा के अलावा बाकी सभी कैमरे सर्पोटिंग के लिए लगे होते हैं. फोटो खींचने के लिए आपके फोन में सेल्फी कैमरा भी अच्छा Megapixels का होना जरूरी है. अपने मोबाइल में अच्छी सेल्फी खींचने के लिए आपके फोन में कम से कम 12 Megapixels का कैमरा तो होना ही चाहिए. मोबाइल में पीछे के कैमरे आजकल 32 Megapixels , 48 Megapixels, 64 Megapixels के आ रहे हैं जिनमें अच्छे फोटो क्लिक होती है.

स्क्रीन Display Screen 

तीसरे नंबर पर आती है कि फोन की डिस्प्ले स्क्रीन कैसी है. आजकल मोबाइल में कई प्रकार की स्क्रीन आ रही है जैसे notch Display , dot Display and full Display.यह तीनों डिस्प्ले आपके बजट पर निर्भर करती है. अगर आपका बजट कम है तो आप को Notch Dislay के साथ में एक अच्छा फोन मिल जाएगा. डिस्प्ले के अलावा आपको यह भी जानना है कि स्क्रीन का रिफ्रेश रेट क्या है , स्क्रीन का Resulution कितना है, व Full High Difinition को सपोर्ट करता है या नहीं. अगर आपको पब्जी खेलने के लिए फोन को खरीद रहे हो तो यह भी देख ले कि पब्जी के ग्राफिक्स कहां तक सपोर्ट करते हैं जितने ज्यादा ग्राफिक्स चलेगा पब्जी खेलने का मजा उतना ही बढ़ जाएगा. मोबाइल खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

ऑपरेटिंग सिस्टम Oprating system 

ऑपरेटिंग सिस्टम मोबाइल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. आप जो भी स्मार्टफोन खरीद रहे हो उसमें कोशिश करें कि oprating system एक दम लेटेस्ट हो. अगर लेटेस्ट वर्जन का स्मार्टफोन नहीं ले पा रहे हो तो सिर्फ एक वर्जन पुराना स्मार्टफोन भी ले सकते हो. इससे ज्यादा पुराने वाला oprating system का मोबाइल ना ले. यह आपको भविष्य में दिक्कत दे सकता है. इसके अलावा मोबाइल में कौन सा प्रोसेसर है इस बात पर भी ध्यान दें. मोबाइल लेने से पहले लेटेस्ट प्रोसेसर की रिसर्च करें और फिर समझे कि आप के बजट में कौन से प्रोसेसर का मोबाइल आ सकता है. मोबाइल खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

बैटरी smartphone battery

आप चाहे कितना ही अच्छा फोन ले लो लेकिन फोन में अच्छे बैटरी नहीं है तो वह फोन किसी काम का नहीं है. फोन लेते समय आपको यह जरूर देखना है कि फोन में कितने mAH की बैटरी है और यह कितने घंटे तक चलती है. अगर आप चाहते हैं आपका फोन कम से कम 1 दिन चले तो आपको 4000 mAH से ज्यादा बैटरी का फोन लेना है. 4000 mAH से कम बैटरी वाले फोन आपको कम बैटरी बैकअप देते हैं. मोबाइल खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

स्मार्टफोन सिक्योरिटी

एक आखिरी चीज जो आपको मोबाइल लेते समय जरूर चेक करना चाहिए वह है सिक्योरिटी. मोबाइल में सिक्योरिटी का होना भी बहुत महत्वपूर्ण है. आज के समय पर बहुत प्रकार की सिक्योरिटी के साथ में मोबाइल आ रहे हैं जैसे पैटर्न लॉक, पासवर्ड लॉक ,फेस लॉक, फिंगरप्रिंट लॉक आदि. अगर आप ज्यादा सिक्योरिटी वाला मोबाइल लेना चाहते हैं तो आपको फेस लॉक और फिंगरप्रिंट लॉक वाला मोबाइल खरीदना चाहिए. मोबाइल में फेस लॉक, फिंगरप्रिंट लॉक का फायदा यह है कि इन दोनों को ही कोई चुरा नहीं सकता. वहीं अगर पैटर्न लॉक में अगर आपका पासवर्ड किसी ने देख लिया तो  वह उस पासवर्ड को लगाकर ओपन कर सकता है. इसीलिए फेसबुक और फिंगरप्रिंट लॉक को अधिक भरोसेमंद माना जाता है आजकल यह सिक्योरिटी सभी मोबाइल में आ रही है. मोबाइल खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

 

यह कुछ महत्वपूर्ण टिप्स है जिन्हें आप मोबाइल खरीदते समय देख सकते हैं. हालांकि आपको इनमें से कौन सी चीजें मिलेगी है यह सब आपके बजट पर तय करता है. जितना ज्यादा बजट होगा उसी हिसाब से आपको कैमरा क्वालिटी, स्मार्टफोन की स्टोरेज, स्मार्टफोन की सिक्योरिटी, प्रोसेसर, फोन की स्क्रीन , उतनी ही अच्छी मिलेगी.

हालांकि एक अच्छा फोन कर देखने के लिए आपका बजट ₹20000 से ऊपर होना चाहिए तभी आपको एक अच्छा फोन मिलेगा. मोबाइल खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

 

Conclusion :-  दोस्तों आज आपने जाना कि  मोबाइल खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, Mobile lete samay kin baato ko dhyan me rakhna chaiye, फोन खरीदने के लिए टिप्स ,  फोन करें समय इन बातों का ध्यान रखें ,Tips on buying a new smartphone, Smartphone buying guide step by step, How to choose a smartphone , How can i buy a good mobile phone , Mobile lete samay kin baato ka dhayan rakhe.

मेरे द्वारा बताई गई जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके बता सकते हो 

आपको यह आर्टिकल  मोबाइल खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए  पसंद आया है तो अपने दोस्त , रिश्तेदारों के साथ में भी शेयर कर सकते हो.

1 thought on “मोबाइल ( Mobile) खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए”

Leave a Comment