jio ki internet speed kaise badhaye -इन 5 तरीकों से बढ़ाये अपने जिओ की स्पीड!

एक तरफ जहां जिओ काफी सस्ते में 4G प्लान उपलब्ध करा रही है वहीं दूसरी तरफ जिओ यूजर्स इंटरनेट की स्पीड से परेशान है जिओ कंपनी के सस्ते प्लान का उपयोग तो सभी कर रहे हैं लेकिन जिओ कंपनी को जो इंटरनेट स्पीड यूजर्स को देनी चाहिए वह इंटरनेट की स्पीड यूजर्स को मिल नहीं रही है , अगर आप जानना चाहते हैं कि jio ki internet speed kaise badhaye तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ते रहिए

जब जिओ भारत में लॉन्च हुआ तो jio ki speed को देखते हुए अधिकतर लोगों ने जियो सिम को खरीदा लेकिन आज कई लोग जिओ की स्पीड से परेशान है , जो व्यक्ति भी जिओ की सिम को यूज करता है वही व्यक्ति यह सोचता रहता है कि jio ki internet speed kaise badhaye ,अगर आप जानना चाहते हैं कि jio ki internet speed kaise badhaye तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ते रहिए मैं इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूं कि jio ki speed kaise badhaye,

jio ki internet speed kaise badhaye
jio ki internet speed kaise badhaye

 jio ki internet speed kaise badhaye? 

यहां पर हम आपको जिओ सिम में इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के कुछ तरीके(jio me internet speed badhane ke tarike ) बताने जा रहे हैं जिनका उपयोग करके आप अपने फोन में जिओ सिम की इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकते हो इन tricks का उपयोग करने से पहले आपको मोबाइल में speed checker  के नाम से एक ऐप डाउनलोड करना लेना है वह अपनी इंटरनेट स्पीड को चेक कर लेना है बाद की आपको इन तरीकों को आजमाना है. आपको बतादे  कि यह ट्रिक हमेशा काम नहीं करती इसलिए इंटरनेट को समय-समय पर देखते रहना चाहिए अगर आप कभी नेटवर्क एरिया में ना हो तो जाहिर सी बात है कि वहां पर इंटरनेट की स्पीड नहीं पहुंच पाएगी ऐसे हालात में यह ट्रिक काम कुछ हद तक करती है 

  • Lightroom for mobile version is a powerful photo and video editor app

अगर आप Android Tricks ,Mobile Tricks के बारे में जानना चाहते हो तो इस Tips Mafia वेबसाइट को Check कर सकते हो

APN setting चेंज करें

आपके मोबाइल में वर्तमान APN सेटिंग से अगर इंटरनेट स्पीड नहीं मिल रही है तो नीचे बताई गई APN सेटिंग को इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल में इंटरनेट स्पीड बढ़ा सकते हो इस APN सेटिंग को चेंज करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना होगा इसके बाद MORE पर क्लिक करके MOBILE NETWORK पर क्लिक करना है यहां पर आपको APN की सेटिंग मिल जाएगी अब इस सेटिंग पर क्लिक करके NEW ADD APN  पर क्लिक करना है अभी यहां पर नीचे बताई गई APN सेटिंग भर देना है व इसी APN सेटिंग से आपको इंटरनेट चलाना है

  • Name – Jiointernet
  • Apn – Jionet
  • Apn Type – Default
  • Proxy – Not Set
  • Port – Not Set
  • Username – Not Set
  • Password – Not Set
  • Server- www.google .com
  • MMSC- Not Set
  • MMS Proxy- Not Set
  • MMS Port- Not Set
  • MCC- 405
  • MNC- 857 Or 863 or 874
  • Authentication Type – Not Set
  • Apn Protocol- Ipv4/Ipv6

इन सभी सेटिंग को चेंज करने के बाद आपको सेव बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपको अपना मोबाइल को रीस्टार्ट करना है और मोबाइल को ऑन होने के बाद इंटरनेट चलाना है अब आपकी इंटरनेट स्पीड बढ़ जाए तो बहुत अच्छी बात है अगर इस तरह से इस तरीके से आप की इंटरनेट स्पीड नहीं बड़े तो नीचे दिए गए तरीके का इस्तेमाल करें

Sim Slot change करके 

सबसे पहले तो आपको अपने फोन में यह देखना है कि जिओ का सिम आपके फोन में कौन से slot में लगा है

अगर जिओ का सिम slot 2 में लगा है तो उसे चेंज करके slot 1 में डाल दे अगर Slot 1 में लगा है तो उसे वैसा का वैसा ही रहने दे

Slot 2 की तुलना में slot 1 में इंटरनेट की स्पीड तेज और नेटवर्क भी काफी strong  रहता है

इस तरीके से भी आप जिओ सिम की स्पीड( jio sim ki speed) को बढ़ा सकते हो

अगर आप भी जानना चाहते हो कि jio ki internet speed kaise badhaye तो यह आर्टिकल पूरा पढ़ते रहिए 

Browser Change करके

आप अपने मोबाइल के ब्राउज़र को चेंज करके भी इंटरनेट की स्पीड को बढ़ा सकते हो हम ज्यादातर Google Chrome Browser में इंटरनेट चलाते हैं जिसके वजह से इंटरनेट हमारा धीरे चल सकता है गूगल क्रोम ब्राउजर के अलावा आप किसी भी ब्राउज़र में भी इंटरनेट चला कर स्पीड टेस्ट कर सकते हो आपको गूगल क्रोम ब्राउज़र से बेहतरीन स्पीड मिले तो आप दूसरा browser कर सकते हो 

हमको समय-समय पर सभी एप्लीकेशन की स्टोरेज को डिलीट करते रहना चाहिए ज्यादा समय तक जब डिलीट नहीं करते हैं तो इनमें इंटरनेट की प्रॉब्लम आने लग जाती है जिसकी वजह से jio speed की स्पीड slow हो जाती है

Delete Extra Apps

हम सभी के फोन में ऐसे बहुत एप्लीकेशन होते हैं जिनका हम उपयोग नहीं करते हैं फिर भी हमारे फोन में एप्लीकेशन तो रहते हैं ऐसे में यह सभी एप्लीकेशन हमारे फोन की स्टोरेज को full रखते हैं यह सब एप्लीकेशन हमारे फोन को भी Slow  कर देते हैं जिसके कारण हमारी फोन का प्रोसेसर सही ढंग से काम नहीं कर पाता है इससे हमारे फोन की इंटरनेट स्पीड भी धीमी हो जाती है.

इसलिए जिस एप्स का उपयोग हमारे काम नहीं आता है उन एप्स को हमारे फोन में से डिलीट कर देना ही सही है ,अगर आप भी जानना चाहते हो कि jio ki internet speed kaise badhaye तो यह आर्टिकल पूरा पढ़ते रहिए 

Multiple Apps Use

मोबाइल को उपयोग करते हैं तो काम में आने वाले सभी एप्स को सुबह से शाम तक मोबाइल में खोलें रखते हैं जिसके कारण हमारा फोन धीमा पड़ जाता है और यह सभी ऐप्स मोबाइल में खुले रहने के कारण मोबाइल का इंटरनेट भी इस्तेमाल करते रहते हैं जिससे मोबाइल की जिओ इंटरनेट स्पीड कम हो जाती है इसलिए जरूरत में आने वाले एप्स को ही एक साथ में खुला रखें बाकी को बंद रखें , अगर आप भी जानना चाहते हो कि jio ki internet speed kaise badhaye तो यह आर्टिकल पूरा पढ़ते रहिए 

Apps Update 

जिस भी एप्लीकेशन को ज्यादा यूज करते हो उस एप्लीकेशन को नया अपडेट आने पर अपडेट करते रहना चाहिए ऐसा करने से आपका इंटरनेट स्पीड तेज हो जाएगा

 अगर यह सभी tricks आपके लिए काम नहीं करती है तो आप जिओ के कस्टमर केयर अधिकारी से बात कर सकते हैं उनके पास आपकी प्रॉब्लम का सबसे अच्छा सलूशन होगा ,अगर आप भी जानना चाहते हो कि jio ki internet speed kaise badhaye तो यह आर्टिकल पूरा पढ़ते रहिए 

Conclusion:

जिओ की इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के मैंने इस पोस्ट में 5 तरीके होते हैं इनमें से आपके लिए एक तरीका तो जरूर काम करेगा इन तरीकों को उपयोग करके आप अपने फोन की इंटरनेट स्पीड बढ़ाने में सहायता कर सकते हो |

क्या आपने इसे पढ़ा :- 

7+तरीके ,गांव में पैसे कमाने के तरीके

सैमसंग का मालिक कौन है 

एयरटेल company का मालिक कौन है 

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2021 में

 

आखिर में :-

उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी , आज मैंने आपको बताया कि jio ki internet speed kaise badhaye, jio ki speed badhane ke tarike , jio ki net ki speed kaise badhaye ,jio me net ki speed kaise badhaye ,jio net speed setting , jio net speed slow solution in hindi

मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी comment करके बता सकते हो

 इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ में भी share कर दीजिये | 

3 thoughts on “jio ki internet speed kaise badhaye -इन 5 तरीकों से बढ़ाये अपने जिओ की स्पीड!”

  1. The presence of innumerable yoga schools and ashrams further adorn the small town adding value to the location which is naturally favourable to the learning and practice of yoga. Under such environment endowed by nature coupled by the presence of professional yoga centers, one tends to learn the subject matter faster and more efficiently. This makes Rishikesh a popularly sought after destination particularly for those who consider the learning and development of yogic know-how on a serious note and the 200 hour yoga teacher training Rishikesh the highly sought after course.

    visit:https://www.himalayanyogaashram.com/

    Reply

Leave a Comment