Instagram Account Verify Kaise Kare नये तरीके से 2022

Instagram Account Verify Kaise Kare

नमस्कार दोस्तों , Vikashblog.com पर आपका एक बार फिर से स्वागत है. आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि Instagram Account Verify Kaise Kare. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Instagram Par BlueTick Kaise Lagaye तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत लाभदायक है.,

वैसे तो आपने इंटरनेट पर VERIFY BADGE लगाने के बहुत सारे तरीके देखे होंगे लेकिन उनमें से लगभग सभी तरीके फेक है .इसलिए आज हम आपको ऑफिशियल तरीका बताने जा रहे हैं जिससे इंस्टाग्राम अकाउंट को वास्तव में वेरीफाई किया जाता है. instagram को  अक्टूबर 2010 में लॉन्च किया गया था. इंस्टाग्राम आज के समय में काफी ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया एप्लीकेशन है. इंस्टाग्राम लॉन्च होने के 2 साल बाद यानी 2012 में फेसबुक ने इंस्टाग्राम को 1 BILLION DOLLAR में खरीद लिया था .इस तरह अब फेसबुक का हिस्सा है. 

आज के समय पर यह ऐप लगभग सभी के मोबाइल में देखने को मिल जाएगा. प्ले स्टोर में से इंस्टाग्राम को एक बिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इस ऐप को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. इस बात का अंदाजा आप प्ले स्टोर पर इंस्टाग्राम की रेटिंग देख कर लगा सकते हो इस टाइम पर इंस्टाग्राम को 4.3 star rating मिली हुई है.

 इंस्टाग्राम चलाते समय हमारे सामने ऐसे बहुत सारे अकाउंट आते हैं जो वेरीफाइड होते हैं यह अकाउंट को देखने के बाद में आपके मन में भी है ख्याल आता होगा कि how to verify instagram account in hindi यानी इंस्टाग्राम अकाउंट को वेरीफाई कैसे करें. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे लगाएं 

आपने कई लोगों के इंस्टाग्राम अकाउंट प्रोफाइल पर BlueTick जरूर देखा होगा .पहले यह ब्लू टिक केवल सेलिब्रिटी को मिलता था लेकिन अब यह feature सभी के लिए ON कर दिया है. अब आप लोग भी इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हो.

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेरीफाइड टिक लगाने के लिए आपको एक फॉर्म भरना पड़ता है इस फॉर्म में आप अपना आधार कार्ड या पैन कार्ड का photo अपलोड करना होता है जिससे इंस्टाग्राम को आपकी पहचान करने में आसानी होगी, आप इंस्टाग्राम में फॉर्म भरेंगे तो आपके द्वारा अपलोड की गई जानकारी इंस्टाग्राम टीम जांच पड़ताल करने के बाद में अगर आपका अकाउंट सही पाया जाता है आप एक रियल बंदे पाए जाते हो तो आपका अकाउंट वेरीफाइड किया जा सकता है इस प्रक्रिया में कुछ दिन का समय लग सकता है

तो चलिए अब हम step by step जानने की कोशिश करते है की instagtam account verify kaise kare

  >>paise kaise bachaye tips in hindi-यह भी पढ़ें

Instagram Account Verify Kaise Kare?

1.सबसे पहले आपको अपने Instagram App को ओपन करना है और अपनी प्रोफाइल पर जाना है 

2.आपके सामने दाएं तरफ में ऊपर की और 3 लाइन दिखाई देगी उस आइकन पर क्लिक करना है

Instagram Account Verify Kaise Kare

3.अब आपके सामने नीचे की ओर सेटिंग का बटन दिखाई देगा इस सेटिंग का बटन पर क्लिक कर लेना है इस पर क्लिक करने के बाद में आपको अकाउंट बटन पर क्लिक करना है

4. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा इस पर आपको Request Verificaion का बटन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक कर देना है

Instagram Account Verify Kaise Kare

5.अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा आपको इस फॉर्म में आपका नाम, कैटेगरी आपकी ,आधार कार्ड पहचान पत्र का फोटो अपलोड करना होता है अब आपको Send button पर क्लिक करना है

Instagram Account Verify Kaise Kare

6. इसके बाद आपके Request Succesfully Submit हो जाएगी. अब आपको थोड़े दिन तक इंतजार करना है.इंस्टाग्राम टीम की तरफ से आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा तो आपके नाम के सामने बल्लू टिक दिखाई देने लग जाएगा और साथ ही आपको अपने इंस्टाग्रामअकाउंट पर नोटिफिकेशन भी मिल जाएगा

Instagram Account Verify Kaise Kare

अब आपको जानकारी मिल गई होगी कि इंस्टाग्राम पर वेरीफाई कैसे करें. चलिए अब जानते हैं कि Instagram Account Verify Kaise Kare यानी इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक लेने के लिए किन-किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है

  >>गांव में पैसे कमाने के तरीकेयह भी पढ़ें

इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई करने से पहले यह बातें जरूर पढ़ें

अगर आप भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई करवाना चाहते हैं तो आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी होगी इन बातों को ध्यान में रखते हुए सही तरीके से इंस्टाग्राम वेरीफाइड फॉर्म भरा है तो आपका काम जरूर होगा अब आप पूरी तरीके से जान जाएंगे कि instagram par blue tick kaise lagaye. 

 Unique Account 

इंस्टाग्राम अकाउंट को वेरीफाई करवाने के लिए आपका अकाउंट बिल्कुल यूनिक होना चाहिए मतलब कि आपके अकाउंट में केवल आपकी पोस्ट होनी चाहिए और रियल फॉलोअर्स होने चाहिए. आपके अकाउंट पर किसी भी फोटो लाइकर वेबसाइट से लाइक्स नहीं बड़े होने चाहिए 

आपको इस बात का जरूर ध्यान रखना होगा कि आपका अकाउंट को देखकर पता लग जाना चाहिए कि आपका अकाउंट किस कैटेगरी पर आधारित है

 Complete Profile

आप इंस्टाग्राम अकाउंट को वेरीफाई करवाना चाहते हैं तो आपको complete profile बनानी होगी, आपको डीपी से लेकर फोटो आदि अपलोड भी करने होंगे और साथ ही अपना bio रखना होगा

अगर आपका प्रोफाइल कंप्लीट नहीं है तो आपका अकाउंट वेरीफाइड नहीं होगा

 Public Account

इंस्टाग्राम अकाउंट को वेरीफाई करवाने के लिए आपका अकाउंट पब्लिक होना चाहिए. अगर आपका अकाउंट प्राइवेट है तो इंस्टाग्राम वेरीफाई करने में रद्द कर देता है, अगर आपका अकाउंट प्राइवेट है तो उसको पब्लिक कर दे

 Minimum Followers

इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई करने के लिए फॉलोअर्स की कोई लिमिट नहीं लगाई है. लेकिन आपके अकाउंट वेरीफिकेशन के लिए डालने से पहले आपके अकाउंट पर एक हजार फॉलोअर्स है तो अच्छा रहेगा.

 

किसी वेबसाइट पर आपके बारे में जानकारी

इंस्टाग्राम की वेरिफिकेशन पॉलिसी में यह लिखा गया है कि जब आप अपने अकाउंट को वेरिफिकेशन के लिए डाल रहे हो तो आपके बारे में कम से कम 4-5 बड़ी वेबसाइट पर आपकी बायोग्राफी होनी जरूरी है 

 

Conclusion :-  दोस्तों आज आपने जाना है कि इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई कैसे करें लगाए. आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको समझ आ गई होगी

आज आपने जाना की इंस्टाग्राम अकाउंट को वेरीफाई कैसे करें , Instagram Account Verify Kaise Kare , Instagram Par BlueTick Kaise Lagaye , how to verify instagram account in hindi , Instagram me blue tick kaise lagaye , Requirements to get verified on Instagram, How to get verified on Instagram 2020, How to get verified on Instagram without being famous, How many followers to get verified on Instagram, instagram account verify kaise karen, instagram verify kaise kare, instagram account ko verify kaise kare, instagram ko verify kaise kare.

मेरे द्वारा बताई गई जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके बता सकते हो 

आपको यह आर्टिकल इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई कैसे करें पसंद आया है तो अपने दोस्त , रिश्तेदारों के साथ में भी शेयर कर सकते हो

2 thoughts on “Instagram Account Verify Kaise Kare नये तरीके से 2022”

Leave a Comment