Google का मालिक कौन है ये किस देश की कंपनी है

दोस्तों आज आप जानेंगे कि Google का मालिक कौन है और गूगल किस देश की कंपनी है गूगल की शुरुआत 90 के दशक में हुई और आज गूगल दुनिया की जाने वाली कंपनी बन गई है | इंटरनेट का 60 प्रतिशत से ज्यादा काम गूगल कर रहा है | इंटरनेट पर अगर आपको एंटरटेनमेंट वीडियो देखनी है तो आपको गूगल का यह प्रोडक्ट यूट्यूब नजर आएगा , अगर आप कहीं घूमने जाओ तो रास्ते बताने के लिए गूगल मैप्स नगर नजर आएगा इसी तरह से एक दूसरे से संदेश भेजने या संदेश मंगवाने के लिए भी आपको गूगल का प्रोडक्ट जीमेल आपकी मदद करेगा 

google ka malik kaun hai

आज के समय पर शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो गूगल के बारे में नहीं जानता है | आजकल सभी नए फोन में गूगल की सभी एप्लीकेशन पहले से इंस्टॉल हुई आती है | गूगल एक सर्च इंजन है लेकिन यह सबसे पॉपुलर सर्च इंजन है और भी बहुत सर्च इंजन है लेकिन गूगल सबसे बड़ा सर्च इंजन है | चलिए अब हम आपको बताते हैं कि google ka malik kaun hai aur google kis desh ki company hai |,

Google का मालिक कौन है 

आज से 31 साल पहले सन 1988 में गूगल कंपनी की स्थापना हुई | google कंपनी की खोज यानी स्थापना लैरी पेज और सर्गेइ ब्रिन की थी | लैरी पेज और सर्गेइ ब्रिन साल 1995 में स्टेनफ़र्ड  यूनिवर्सिटी में मिले थे | अपनी पढ़ाई के साथ-साथ दोनों को अपनी कंपनी बनाने का विचार आया और इस पर उन्होंने काम शुरू कर दिया इसके बाद  वर्ष  1995 में इन्होंने गूगल को लांच किया था | 

बहुत सारे लोग गूगल के मालिक के बारे में जानना चाहते हैं | आपको बता दें कि 2004 में लैरी पेज और सर्गेइ ब्रिन ने गूगल को पब्लिक कर दिया था | अब गूगल का कोई एक मालिक नहीं था | जबकि कई सारे शेरहोल्डर भी गूगल के मालिक बन गए थे | शेरहोल्डर की एक तरह से कंपनी में हिस्सेदारी होती है |

आपको बता दें कि वर्तमान समय में से गूगल कंपनी के सबसे ज्यादा शेयर लैरी पेज और सर्गेइ ब्रिन के पास है जो इस कंपनी के फाउंडर है | लैरी पेज और सर्गेइ ब्रिन के पास में सबसे ज्यादा शेयर होने के कारण यही गूगल कंपनी के मालिक है | यह दोनों अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल होते हैं |

एक आंकड़े के मुताबिक लैरी पेज अक्टूबर 2018 अंक 50.6 बिलियन USA डॉलर के मालिक थे और सर्गेइ ब्रिन की कुल संपत्ति 49.9  बिलियन यूएस डॉलर है आने वाले समय में गूगल की कमाई दिन प्रतिदिन बढ़ती ही है और इनके मालिक के संपत्ति की आय में और लाभ देखने को मिलेगा |

गूगल किस देश की कंपनी है

गूगल कंपनी की स्थापना अमेरिका देश में हुई थी और इनके फाउंडर लैरी पेज और सर्गेइ ब्रिन भी अमेरिका देश के है इसलिए गूगल कंपनी एक अमेरिकन कंपनी है | गूगल कंपनी का हेडक़्वाटर अमेरिका के कैलिफोर्निया में है | गूगल कंपनी में 1लाख से भी ज्यादा लोग काम करते हैं |

गूगल की सर्विस आपको दुनिया के हर एक देश में देखने को मिल जाएगी लोग कुछ भी सर्च करते हैं तो गूगल पर ही करते हैं भारत में गूगल एक पॉपुलर वेबसाइट है | अगर भारत की बात करें तो लोग कुछ जानकारी जानना चाहते हैं तो गूगल पर ही सर्च करना पसंद करते हैं | Google कंपनी के CEO सुंदर पिचाई जो कि एक भारतीय है |

तो अब आप जान गए होंगे कि Google का मालिक कौन है और गूगल किस देश की कंपनी है और साथ ही आप यह भी जान गए होंगे कि गूगल के और कौन है और गूगल की रोजाना कितनी कमाई होती है | आपको बता दें कि गूगल केवल एक ही कंपनी है गूगल ने बहुत सारी कंपनी को खरीदा है जैसे यूट्यूब और ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड पहले गूगल के हिस्सा नहीं थे फिर गूगल में इनके मालिक को बिलियंस यूएसए डॉलर की डील करके खरीद लिया था. आज के समय पर यूट्यूब और ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड गूगल के प्रोडक्ट में से सबसे उपयोग होने वाले प्रोडक्ट है. 

यह भी पढ़ें :-

 

Leave a Comment