
हेलो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम आपको यह बताने वाले हैं कि गांव में पैसे कैसे कमाए (gav me paise kaise kamaye) , गांव में पैसे कमाने के तरीके(gav me paise kamane ke tarike) , अगर आप भी यह जानना चाहते हो तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए |
भारत में ज्यादातर लोग गांव में रहते हैं और कई लोग इंटरनेट पर सर्च करते हैं कि गांव में कौन सा बिजनेस शुरू करें( gav me konsa bussines shuru kare?) एवं गांव में पैसे कैसे कमाए (gav me paise kaise kamaye?) इसलिए मैं आपको गांव में पैसे कमाने के तरीके इस विषय पर बहुत ही विस्तार से बताने वाला हूं गांव में पैसे कमाने के तरीके तो बहुत सारे हैं लेकिन उनकी पूर्ण रूप से जानकारी होना बहुत जरूरी है,
गांव में क्यों बिजनेस करें?
आज भी 2021 में भारत के ज्यादातर लोग गांव में रहते हैं गांव में इसलिए बिजनेस करना जरूरी है क्योंकि गांव के लोग जरूरत का सामान लाने के लिए शहर जाते हैं इससे उनका आवागमन किराया काफी महंगा पड़ जाता है अगर उस जरूरत का सामान का बिजनेस हम गांव में शुरू कर दे तो गांव के लोगों का भी फायदा होगा और साथ ही आपका भी फायदा होगा
अगर आपके गांव का विकास हो रहा है तो गांव और शहर की आपस में दूरी कम हो रही है तो आप अपने बिजनेस को शहर तक भी लेकर जा सकते हैं
अब आपको अच्छी तरह से पता चल गया होगा कि गांव में क्यों बिजनेस करें ? अब हम जानते हैं कि gav me kya bussiness kare? और gav me paise kaise kamaye?
गांव में बिजनेस करने का सही तरीका
वैसे तो हम आगे इस पोस्ट में बताएंगे कि कौन कौन से बिजनेस आपके लिए ठीक रहेंगे लेकिन फिर भी गांव में बिजनेस शुरू करने से पहले इन्वेस्टमेंट आदि कई माध्यम का ध्यान रखना पड़ता है
अगर आप भी गांव में बिजनेस करना चाहते हैं तो शुरू में कम से कम इन्वेस्टमेंट से बिजनेस को शुरू कीजिए ऐसा करने से बिजनेस में loss होने की संभावना कम हो जाती है आपका बिजनेस अच्छा चलने लगे तो उसमें थोड़ा और इन्वेस्टमेंट करके बिजनेस को बढ़ा भी कर सकते हैं
अगर आप गांव में ऐसा बिजनेस शुरू कर रहे हैं जो किसी ने अभी तक आपके गांव में नहीं किया है इस स्थिति में आपको लोगों को तगकर लाभ नहीं उठाना है अगर आपको अपना बिजनेस को बड़ा करना है तो लोगों के साथ अच्छी तरह व्यवहार बनाना होगा अगर आप से कोई व्यक्ति उधार भी मांगे तो आपको उसको मना नहीं करना है व उधार दे देना है ताकि उनका आपके ऊपर विश्वास बना रहे
गांव में Bussiness करने के लिए जरूरी बातें
- सबसे पहली बात, कम से कम इन्वेस्टमेंट से बिजनेस शुरू करें
- गांव में डिमांड किसकी है उसी का बिजनेस करें
- अच्छी Quality का माल बेचे
- बिजनेस शुरू करने के लिए सही जगह का चुनाव
- लाइट ,पानी आदि की व्यवस्था होनी चाहिए
- गांव में जनसंख्या के हिसाब से बिजनेस शुरू करें
इन बातों को ध्यान में रखते हुए ही बिजनेस की शुरुआत करें
Gav me kya Bussiness Kare?
गांव में पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन सबसे पहले हमें यह जान लेना चाहिए कि गांव में कौन सा बिजनेस करें जो हमें कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा पैसा कमा कर दे सके
चलिए हम जानते हैं कि गांव में पैसे कैसे कमाए (gav me paise kaise kamye?) और गांव में करने लायक बिजनेस कौन-कौन से हैं
1.मुर्गी पालन- Poultry Farm
गांव में मुर्गी पालन का बिजनेस करना बहुत ही अच्छा काम है इस बिजनेस से आपको कुछ extra income प्राप्त होगी, मुर्गी के मल का उपयोग आप मशरूम की खेती में यूज कर सकते हैं
मुर्गी फार्म करना एक बहुत ही अच्छा बिजनेस हो सकता है , आज के समय पर सभी गांव में मुर्गी फार्म पाया जाता है मुर्गी फार्म बिजनेस बहुत ही लाभदायक व आसान बिजनेस है ,मुर्गी फार्म बिजनेस की शुरुआत करने के लिए ना तो ज्यादा पैसों की और ना ही ज्यादा जमीन की आवश्यकता होती है | आपको थोड़ी जगह चाहिए जिसमें आप मुर्गियों को रख सके जब तक वह बिक ना जाए|
मुर्गी फार्म के लिए आपको छोटे-छोटे मुर्गी के बच्चों को खरीदना पड़ता है इसके बाद आप इनके अंडों को बाजार में बेच सकते हैं ,कई लोग देसी मुर्गी को पालते हैं और फिर उन्हें बाजार में ₹2000 तक की कीमत में बेच देते हैं
इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको शुरू में कम पैसे इन्वेस्ट करना चाहिए जैसे जैसे फायदा होता रहे वैसे वैसे वही पैसे भी re-invest करते रहना चाहिए जिससे आपका बिजनेस बढ़ता रहे
इस बिजनेस में लोगों की भी कम आवश्यकता पड़ती है वह यह गांव में पैसे कमाने के लिए बिजनेस में से यह एक मुख्य है |
यह भी पढ़े :- 4 तरीके , MPL से पैसे कैसे कमाए 2021 में ? –
2.Water Supply Bussiness ( पानी की सप्लाई )
अभी के समय गांव में RO वाटर सप्लाई का बिजनेस बहुत तेज रफ्तार से फैल रहा है क्योंकि गांव के लोग आज तक कुए ,बोरिंग का पानी पीते थे जो कहीं ना कहीं अभी प्रदूषित हो गया है गांव के लोग भी अपनी सेहत को ध्यान में रखते हुए RO वाटर सप्लाई का पानी पीना शुरू कर दिए हैं हम सबको पता है कि मानव जीवन में शुद्ध पानी का कितना महत्व है
अगर आपके गांव में अभी तक कोई RO वाटर सप्लायर नहीं है तो आप यह बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं
इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आप को एक वाटर प्यूरीफायर और एक फ्रीजर और एक पानी का बड़ा टैंक खरीदना होगा
उसके बाद आप RO वाटर को बड़े टैंक में डालकर एक किराए की गाड़ी में गांव में पानी का सप्लाई कर सकते हो आप 10 लीटर पानी के ₹10 ले सकते हो गांव के बाजार में जितने भी दुकान स्टोर्स है उस पर बोतल में पानी डालकर भी पैसे कमा सकते हो |
अगर आपके मन में यह सवाल है कि gav me paise kaise kamaye तो फिर आप पानी की सप्लाई का बिजनेस कर सकते हैं
3.टेंट हाउस बिजनेस
यह बिजनेस भी आपको कम समय में ज्यादा पैसा कमा कर दे सकता है आपको पता है कि गांव में शहरों की तरह मैरिज गार्डन नहीं होते हैं और गांव के लोग किसी भी परिवारिक फंक्शन को अपने घर पर ही करते हैं|
इसलिए गांव में शादी विवाह फंक्शन पर आप टेंट हाउस के बिजनेस से बहुत ही ज्यादा पैसा कमा सकते हैं टेंट हाउस के बिजनेस की सबसे ज्यादा अच्छी बात यह है कि आपको केवल एक बार ही पैसा खर्चने की आवश्यकता है अगर एक बार टेंट हाउस का सामान खरीद लेते हैं तो वह कई सालों तक चल सकता है
इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपके पास 5 से 10 लाख रुपए होना जरूरी है ,इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास तीन चार लोगों की भी आवश्यकता पड़ती है,,टेंट हाउस को जब शादी में बुकिंग करते हैं तो कम से कम 15 से ₹25000 तक किराया होता है|
अगर आपके मन में यह सवाल है कि gav me paise kaise kamaye तो फिर आप टेंट हाउस बिजनेस कर सकते हैं
यह भी पढ़े :-
4.Milk Dairy ( दूध का डेयरी का बिजनेस)
दूध की डेयरी का बिजनेस बहुत ही आसान है इस बिजनेस से हम पैसे भी बहुत आसानी से बना सकते हैं | गांव में गाय भैंस लगभग अधिकतर घरों में पाई जाती है लेकिन अधिकतर लोग गाय भैंस को खुद की जरूरत के लिए ही पालते हैं| लेकिन अगर आप अपने घर या खेत में अधिक गाय व भैंस रखें तो आप भी अपनी मिल्क की डेरी को खोल सकते हैं |
आप अपनी गाय भैंस का निकाला गया दूध किसी बर्तन में एकत्रित करके मोटरसाइकिल के माध्यम से शहरों में अच्छे कीमत पर दूध बेच सकते हो क्योंकि शहरों में लोग बकरी गाय भैंस ना रखने के कारण , इन लोगों को दूध की अधिक आवश्यकता होती है, शहरों में दूध भी महंगा बिकता है|
मिल्क डेयरी का बिजनेस शुरू करने के लिए आप दूसरों से गाय भैंस खरीद सकते हैं, आप कितना दूध शहरों में बेचना चाहते हो उसी हिसाब से गाय बैल भैंस को खरीद सकते हो गांव या भैंस के अलावा आपके पास खाने के लिए चारे की आवश्यकता पड़ती है, चारे को आप अपने खेत में भी उगा सकते हो | दूध डेरी बिज़नेस आपको कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा पैसा कमा कर देने वाला बिजनेस है |
दूध की डेरी खोलने का दूसरा प्रकार यह है कि भारत में पॉपुलर दूध डेयरी कंपनी लोटस , सरस डेयरी में दूध को हम बेंच सकते हैं इससे अपने को घर-घर जाकर दूध नहीं बेचना पड़ता है|
अगर आपके मन में यह सवाल है कि gav me paise kaise kamaye तो फिर आप मिल्क डेयरी का बिजनेस कर सकते हैं
5.मिनी सिनेमाघर ( mini sinemaghar)
भारत में ज्यादातर गांव में सिनेमाघर नहीं है, अगर आपके गांव के नजदीक भी कोई सिनेमाघर नहीं है तो आप भी यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं|आपको इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए केवल एक कंप्यूटर और एक प्रोजेक्टर की आवश्यकता होगी |
इसकी शुरुआत करने के लिए आपके पास एक हॉल होना जरूरी है जिसमें 50 से 60 लोग बैठ सके यह हॉल आप किराए पर भी ले सकते हैं| जब कोई भी नहीं नई मूवीस रिलीज होती है तो आप उसे डाउनलोड कर के सिनेमाघर में दिखा सकते हो
आप प्रत्येक फिल्म का चार्ज कम से कम 30 से ₹40 तक रख सकते हो ,इस तरह से आप 1- 2 महीने में ही खर्च निकाल कर कमाई करना चालू कर देंगे | आप रोजाना 2-3 show दिखा सकते हो इससे आप की अच्छी खासी कमाई हो जाएगी
अगर आप सोच रहे हैं कि gav me konsa bussines shuru kare , gav me paise kaise kamaye तो यह बिजनेस आपके लिए एक अच्छा बिजनेस हो सकता है
6.General Store (किराना स्टोर)
आप सब जानते हैं कि घर में काम आने वाली सामग्री कभी-कभी हमारे गांव में ना मिलने के कारण हम उन चीजों को लाने के लिए शहर जाते हैं| मानव जीवन में रोज काम आने वाली वस्तु भी गांव में नहीं मिल पाती है|
जो सामान आपके गांव में ना मिलते हैं आप उन सामान की दुकान चला सकते हैं इससे गांव वालों को भी फायदा होगा और साथ ही आपका भी फायदा होगा
शुरुआत में आप अपने बजट के अनुसार आप सामान लाकर गांव में बेच सकते हो जैसे आप शैंपू ,वाशिंग पाउडर ,तेल, चीनी ,साबुन और कई सामान लाकर गांव में बेंच सकते हो
हमारे अनुसार जनरल स्टोर , गांव में पैसे कमाने के तरीके (gav me paise kamane ke tarike)मैं से सबसे अच्छा तरीका है| अगर आपके मन में यह सवाल है कि gav me paise kaise kamaye तो फिर आप किराना स्टोर का बिजनेस कर सकते हैं
यह भी पढ़े :-
7.सब्जियों और फलों का बिजनेस
इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपके पास जमीन होनी चाहिए इस जगह में आप सब्जियों और फलों की खेती करके शहरों की कृषि मंडी में आप आसानी से सब्जियों का फूल बेच सकते हैं|
आजकल फूलों की डिमांड
और शादी- विवाह में पढ़ती है शहरों में जगह ना होने के कारण शहर में फूल व सब्जी की खेती नहीं हो सकती, इसलिए गांव से फूल व सब्जी शहरों में पहुंचाए जाते हैं |
इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपके पास कम से कम 500 से 1000 रुपए होना जरूरी है , यह बिजनेस काफी अच्छा और आसान है |अगर आप सोच रहे हैं कि gav me paise kaise kamaye तो फिर आप सब्जियों और फलों का बिजनेस कर सकते हैं |
8.आटा चक्की का बिजनेस करके गांव में पैसे कमाए
गांव में कई लोग आटा पिसाने के लिए शहरों में जाते हैं अगर आप अपने गांव में आटा चक्की का बिजनेस शुरू करते हो तो आपके लिए यह बिजनेस बहुत फायदेमंद होगा गांव में बहुत ही कम लोगों के पास में आटा पिसाई मशीन पाई जाती है|
अगर आप भी यह बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो आपको एक आटा पिसाई मशीन की जरूरत होगी यह मशीन आपको 30 से ₹40000 की आसानी से मिल जाएगी इस मशीन के अलावा आपको बिजली की जरूरत पड़ेगी
आटा चक्की से आप अपने गांव में गेहूं ,बाजरा, मसाला इत्यादि पीस सकते हो इस बिजनेस से आप 20 से 30 हजार कमा सकते हो|
9.गांव में पैसे कमाने के अन्य तरीके
अगर आप ऊपर बताए गए बिजनेस पसंद नहीं आए तो अब कुछ और भी तरीके बताने वाले हैं| इसके बाद आपके मन में, गांव में क्या बिजनेस करें( gav me kya bussiness kare) यह सवाल नहीं रहेगा |
- बकरी पालन
- एलोवेरा की खेती करना
- मशरूम की खेती करना
- कपड़े की दुकान
- बर्तन की दुकान
बिजनेस शुरू करने के पहले यह जान ले -Tips
हम आपको कुछ टिप्स बता देते हैं जिससे आप समझ सकते हैं कि आपके गांव में बिजनेस फायदेमंद रहेगा या नहीं
बिजनेस शुरू करने से पहले इनकी उसको जरूर पढ़ें:-
- आपके गांव में किस सामग्री की ज्यादा मांग है
- यह बिजनेस में कंपटीशन कैसा है
- बिजनेस शुरू करने के लिए सही जगह का चुनाव
- गांव में बिजनेस शुरू करने से लाभ
- बिजनेस में इन्वेस्टमेंट
- बिजनेस में प्रॉफिट कितना हो सकता है
- खरीदार कितने लोग हो सकते हैं
यह टिप्स नए बिजनेस की नींव है
यह भी पढ़े :- एयरटेल का मालिक कौन है व यह किस देश की कंपनी है
आज आपने क्या सीखा:-
आज आपने जाना कि gav me kya bussiness kare , gav me paise kaise kamaye , gav me konse bussiness kare ,
मैंने इस पोस्ट में आपको अच्छी तरह से समझाने की कोशिश की है
आखिर में,
उम्मीद करता हु की मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी ,मैंने आपको बताया है की gav me paise kaise kamaye व gav me bussiness kaise kare , इनके अलावा भी आपको बहुत सारी जानकारी सिखने को मिली होगी
मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी comment करके बता सकते हो
अब यहाँ तक पहुँच गए हो तो प्लीज इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ में भी share कर दीजिये |
Bhai Aap Ka Contant Bahut Acha Laga, Aap Bahut Acha Contant Provide Kar Rhe Hai. Nice information and Good writing skills.