मोबाइल से Facebook अकाउंट डिलीट कैसे करें- Facebook Account Delete Kaise Kare

Facebook Account Delete कैसे करें आज के समय पर फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशियल नेटवर्क है जिसके दुनिया भर के करोड़ों यूजर्स एक्टिव है. फेसबुक के माध्यम से कई लोग अपने रिश्तेदारों व दोस्तों के साथ में अपडेट रहते हैं. ऐसे बहुत लोग हैं जो किसी कारणवश फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं लेकिन उन्हें फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना आता नहीं है इसीलिए आज के इस पोस्ट में मैं आपको सिखाने वाला हूं कि फेसबुक अकाउंट को डिलीट कैसे करें ( Facebook Account Delete Kaise Kare ) अगर आप भी यह जाना चाहते हो तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ते रहिए ,

Facebook Account Delete Kaise Kare

कहीं बार लोग अपने फेसबुक अकाउंट से परेशान हो जाते हैं और वह अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करने का तरीका (Facebook Account Delete karne ka tarika) ढूंढते रहते हैं लेकिन उन्हें सही तरह से जानकारी नहीं मिल पाती है इसीलिए मैं आपको बताने वाला हूं कि फेसबुक परमानेंटली डिलीट कैसे करें (Facebook Account Delete Kaise Kare )| जब आप अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर देते हो तो उसके बाद में आपका अकाउंट कोई नहीं देख सकता और ना ही आपका फोटो देख सकता |

 

मोबाइल से Facebook Account डिलीट कैसे करें

फेसबुक पर अकाउंट डिलीट करने के 2 तरीके हैं (Facebook Account Delete karne ke tarike ) आप फेसबुक अकाउंट को डेएक्टिव भी कर सकते हो और फेसबुक अकाउंट परमानेंटली भी डिलीट ( facebook account permanent delete )कर सकते हो 

अब मैं आपको Facebook Account deactive karne ka tarika बताने जा रहा हूं इसके आगे मैं आपको यह भी बताऊंगा कि फेसबुक अकाउंट को परमानेंटली डिलीट कैसे करते हैं

Also read :- What is Qr code? How qr code work and full form of qr code

फेसबुक account deactive कैसे करें

फेसबुक अकाउंट को deactive करने का मतलब (Facebook Account deactive karne ka matlab) यह है कि आपका फेसबुक अकाउंट तब तक बंद रहेगा जब तक आप अपने आईडी और पासवर्ड से अपने अकाउंट को फिर से लॉगिन ना करें जब आप अपने आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर लेते हो तो उसके बाद में आपका फेसबुक अकाउंट फिर से दिखाई देने लग जाएगा

अब मैं आपको बता देता हूं कि फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट कैसे करें Facebook Account deactive kaise kare

Step 1 : open facebook

सबसे पहले आपको अपने फोन में फेसबुक ऐप को ओपन करना है 

Facebook Account Delete Kaise Kare

 

Step 2 : Setting Click

उसके बाद में साइड बटन पर क्लिक करके सेटिंग आइकन पर क्लिक करना है

Facebook Account Delete Kaise Kare

 

Step 3 : Personal Information

जैसे आप सेटिंग बटन पर क्लिक करते हो आपके पास यह पेज ओपन हो जाएगा आपको पर्सनल इनफॉरमेशन  पर क्लिक करना है 

Facebook Account Delete Kaise Kare

Step 4 : Manage Account

अब आपके पास एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा इस पेज पर आपको manage account का ऑप्शन दिखाई देगा इस manage account पर क्लिक करना है

Facebook Account Delete Kaise Kare

 

Step 5 : Deactivate Your Account

अब आपको दाएं तरफ में डीएक्टिव बटन पर क्लिक करना है 

Facebook Account Delete Kaise Kare

 Step 6 : Click To Continue

जैसे ही आप डीएक्टिवेट बटन पर क्लिक करोगे अब आपके पास में एक नया पेज ओपन हो जाएगा अब आपको अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड डालकर continue बटन पर क्लिक कर देना है अब आपका फेसबुक अकाउंट डीएक्टिव हो जाएगा

Facebook Account Delete Kaise Kare

दोस्तो आप इस तरह से फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट कर सकते हो आपका फेसबुक अकाउंट तब तक डीएक्टिवेट रहेगा जब तक आप दोबारा से फेसबुक अकाउंट को login ना करो , जब आप दूसरी बार login कर लेते हो तो आपका फेसबुक अकाउंट फिर से फेसबुक पर नजर आने लगता है

अब आप जानेंगे कि फेसबुक अकाउंट को परमानेंटली डिलीट कैसे करें  Facebook Account Delete Kaise Kare

फेसबुक अकाउंट को परमानेंट डिलीट कैसे करें

अकाउंट को परमानेंट डिलीट करने का मतलब (Facebook Account deactive karne ka matlab ) यह है कि अगर आप एक बार फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर देते हो तो उसके बाद आप अपने फेसबुक अकाउंट को कभी नहीं open कर पाओगे जबकि फेसबुक डेएक्टिव करने के बाद आप फेसबुक अकाउंट को फिर से login कर सकते हो 

 

फेसबुक अकाउंट को परमानेंट डिलीट करने का फायदा  (Facebook Account ko delete karne ka fayada) यह होता है कि आपकी फेसबुक आईडी की फोटो कोई नहीं देख सकता और और आपका अकाउंट फेसबुक पर एकदम से हटा दिया जाता है उसके बाद आपका फेसबुक पर नामोनिशान ही खत्म हो जाएगा

Also read :- सैमसंग का मालिक कौन है 

Delete My Account इस लिंक पर क्लिक करके आप अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर सकते हो

 

Step 1 :

सबसे पहले आपको  Delete my account   इस बटन पर क्लिक करना है

Step 2 :

जब आप इस लिंक पर क्लिक करोगे तो आपके पास कुछ इस प्रकार का पेज ओपन हो जाएगा , अब आप को डिलीट अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस DELETE ACCOUNT पर क्लिक करना है 

 

Step 3 :

अब आपसे आपके फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड मांगा जाएगा आपको इस बॉक्स में अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड डालकर के कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देना है

Facebook Account Delete Kaise Kare

जैसे ही आप कंटिन्यू बटन पर क्लिक करते हो तो आपका फेसबुक अकाउंट परमानेंटली डिलीट  (facebook account permanent delete) हो जाएगा 

 

अब आपको 14 दिन तक आपका अकाउंट लॉगिन नहीं करना है अगर आप आपके फेसबुक अकाउंट को आईडी पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर देते हो तो आपका अकाउंट डिलीट नहीं होगा

अगर आपको अपना facebook account permanent delete करना है तो आपको 14 दिन के भीतर अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगिन नहीं करना है , अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट को 14 दिन के अंदर लॉगिन नहीं करते हो तो आपका फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कर दिया जाएगा 

 

नोट  : अगर आपको ऐसा लगता है कि आप अपने अकाउंट को किसी गलती गुस्से में आकर डिलीट कर दिए हो तो आप अपने आईडी और पासवर्ड की मदद से 14 दिन के भीतर लॉगिन कर ले उसके बाद में आपका अकाउंट वापस आ जाएगा

क्या आपने इसे पढ़ा :- 

7+तरीके ,गांव में पैसे कमाने के तरीके

एयरटेल company का मालिक कौन है 

jio ki internet speed kaise badhaye 

 

Conclusion:

आशा करते हैं कि आप को अच्छी तरह से समझ आया होगा कि Facebook Account Delete Kaise Kare ,Facebook Account Delete karne ke tarike , Facebook Account Delete karne ke tarika , Facebook Account deactive karne ka tarika , Facebook Account deactive karne ka matlab , Facebook Account deactive kaise kare , Facebook Account ko delete karne ka fayada मैंने आपको बताया है कि फेसबुक अकाउंट को डिलीट कैसे करें इन हिंदी  Facebook Account Delete Kaise Kare in hindi

मेरे दवारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके बता सकते हो

आपको हमारा आर्टिकल Facebook Account Delete Kaise Kare पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ में भी शेयर कर सकते हो

1 thought on “मोबाइल से Facebook अकाउंट डिलीट कैसे करें- Facebook Account Delete Kaise Kare”

Leave a Comment