एक मोबाइल में दो व्हाट्सएप कैसे चलाएं आजकल सभी मोबाइल ड्यूल सिम के होते हैं इसलिए मोबाइल यूजर्स चाहते हैं कि एक मोबाइल में दो व्हाट्सएप use होने चाहिए. आज के समय पर लगभग सभी लोग ही व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं कई लोगों को अपने मोबाइल में दो व्हाट्सएप यूज़ करना पड़ता है लेकिन उनको यह नहीं पता रहता है कि आखिर एक मोबाइल में दो व्हाट्सएप यूज कैसे करें तो इसीलिए मैं आज आपको यह बताने वाला हूं कि एक मोबाइल में दो व्हाट्सएप कैसे चलाएं.चलिए जानते हैं कि एक मोबाइल में दो व्हाट्सएप कैसे चलाएं
एक मोबाइल में दो व्हाट्सएप कैसे चलाएं
एक मोबाइल में दो व्हाट्सएप चलाने के लिए आपको अपने मोबाइल में GB WhatsApp को डाउनलोड करके install करना होगा आपको GB WhatsApp प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए Google पर सर्च करना होगा GB WhatsApp Download. अब आपके सामने Result में जो भी वेबसाइट आएगा उनमें से किसी को ओपन करके आपको GB WhatsApp को डाउनलोड कर लेना है वह अपने फोन में install कर लेना है.
GB WhatsApp के Feature
इस व्हाट्सएप में आपको बहुत सारे Feature मिलते हैं उतने Feature आपको प्ले स्टोर से डाउनलोड किए गए व्हाट्सएप ऐप में भी नहीं मिलते हैं. अब मैं आपको एक-एक Feature करके सभी Feature के बारे में बता देता हूं
- Anti Delete Status डिलीट किया हुआ स्टेटस भी आप देख सकते हो
- Anti Delete Message अगर कोई मैसेज भेजने के बाद में डिलीट कर दे तो डिलीट किए हुए मैसेज को भी आप पढ़ सकते हो
- Hide view status आप किसी का भी स्टेटस देख सकते हो अगले को पता भी नहीं चलेगा कि आपने उनका स्टेटस देखा है
- Show Blue ticks after reply आपको किसी ने मैसेज भेजा आपने उस मैसेज को seen किया तब भी अगले को blue tick नहीं दिखाई देगा
- आप अपने GB WhatsApp को लॉक भी लगा सकते हो ,
इन सभी Feature के अलावा भी व्हाट्सएप में ढेर सारे फीचर्स उपलब्ध है जिन्हें आप उपयोग कर सकते हो
GB WhatsApp पर अकाउंट कैसे बनाएं
गूगल ब्राउज़र से जीबी व्हाट्सएप को डाउनलोड करने के बाद में आपको जीबी व्हाट्सएप को इंस्टॉल करना है जब आपके मोबाइल में व्हाट्सएप इंस्टॉल हो जाए तो आपको व्हाट्सएप पर अकाउंट बनाना है
- सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सएप को ओपन करना है
- अब आपको AGREE AND CONTINUE दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है
- Enter your phone number मोबाइल नंबर डालने के बाद next बटन पर क्लिक करना है
- OTP submit ओटीपी डालने के बाद आपका व्हाट्सएप अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा
इस तरह से आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप और जीबी व्हाट्सएप का यूज करके दो व्हाट्सएप चला सकते हो अभी जो मैंने तरीका बताया इस तरीके से आप बिना किसी एप्स को डाउनलोड किए हुए अपने मोबाइल में दो व्हाट्सएप चला सकते हो
अगर आप जानना चाहते हो कि एप के द्वारा अपने मोबाइल में दो व्हाट्सएप कैसे चलाएं तो नीचे पढ़ते रहिए
ऐप के जरिए मोबाइल में दो व्हाट्सएप कैसे चलाएं
अगर आप अपने मोबाइल में GB WhatsApp को डाउनलोड किए बिना अपने मोबाइल में दो व्हाट्सएप चलाना चाहते हो तो आपको एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा इस एप्लीकेशन का नाम है Parallel space-multi account इस डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हो
Parallel space को कैसे चलाएं
- सबसे पहले डाउनलोड बटन पर क्लिक करके Parallel space को install कर लेना है
- install होने के बाद ओपन करना है
- जब आप start पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने whatsapp,instagram,facebook दिखाएं देंगे
- अब आपको whatsapp पर क्लिक करना है
- व्हाट्सएप पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने व्हाट्सएप जैसा एप्लीकेशन ओपन हो जाएगा
- इस व्हाट्सएप को ओपन करने पर अपना व्हाट्सएप अकाउंट बनाने के बाद आपके सामने एक तरह का न्यू व्हाट्सएप ओपन हो जाएगा
- अब आप इस whatsapp को यूज कर सकते हो
यह भी पढ़े:- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2021 में
यह भी पढ़े:- एयरटेल का मालिक कौन है
यह भी पढ़े:- tips on buying a new phone
तो दोस्तों आपने जाना है कि इस तरह से आप अपने मोबाइल में दो व्हाट्सएप चला सकते हो एक आप बिना किसी ऐप को डाउनलोड किए बिना अपने फोन में व्हाट्सएप चला सकते हो और एक तरीका है आप Parallel space को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में दो व्हाट्सएप यूज कर सकते हो
Nice article. Thanks for the information
everyone knows the benefit of GB WhatsApp but difficult to decide which mod is best to download the Gb WhatsApp without facing problems. gb whatsapp is a mod that permits to download of the GB WhatsApp without any problem.
WhatsApp is very important in our daily life.gb whatsapp is a mod that allows us to download the latest version of GB Whatsapp without facing any problem