अमेजॉन अकाउंट कैसे बनाएं ? (amazon par account kaise banaye)

नमस्कार दोस्तों , आज की डिजिटल दुनिया में हम सब ऑनलाइन खरीदारी करना तो चाहते है लेकिन हमको यह नहीं पता कि ऑनलाइन खरीदारी कैसे करते है | किस तरह से Amazon account create करते है , और कैसे Amazon Par Shopping करते है , shoping करते समय हमें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए , दोस्तो साथ ही  हम अमेज़न से पैसे भी कमा सकते है | यह सब में आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूं | अगर आप भी जानना चाहते हो कि amazon par account kaise banaye , अमेजॉन अकाउंट कैसे बनाएं  ,तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ते रहिए ,

amazon par account kaise banaye

Amazon क्या है ?

दोस्तो, आज के समय में इंटरनेट पर भारत की सबसे पॉपुलर शॉपिंग बेवसाइट Amazon ही है | Amazon से आप घर बैठे मोबाइल के द्वारा कोई भी सामान मंगा सकते है | Amazon पर आपको सभी प्रकार का सामान मिल जाता है , आपको  Amazon पर मोबाइल , कंप्यूटर , टीवी , कपड़े , ग्रोसीरी का सामान सब कूछ भी मिल जाता है Amazon पर शॉपिंग करना बहुत आसान है | अब आप जान गए होंगे amazon kya hai.

लेकिन दोस्तो किसी भी ऑनलाइन शापिंग कंपनी से जब आप शॉपिंग कर रहे हो तो उस कंपनी का बैकग्राउंड आपको अच्छी तरह से जान लेना चाहिए | यदि आपका ऑर्डर किया हुआ product  सही समय पर और सही product यदि आपके Address पर पहुंच जाए तो आप  कंपनी को अच्छी कंपनी कह सकते हो अन्यथा वह कंपनी हमारे लिए उचित नहीं है | Amazon पर लाखो लोग अपनी जरूरत का सामान रोज़ ऑर्डर करते है इसलिए हम Amazon को एक अच्छी कंपनी कह सकते है | 

Amazon अमेरिका की अन्तर्राष्ट्रीय शॉपिंग कम्पनी है,  यह दुनिया की सबसे पॉपुलर कम्पनी में से एक है | Amazon कम्पनी Jeff Bezos ने 1994 में बनाया था | Amazon ने भारत में कम्पनी को Amazon.in नाम से शुरू किया और यह भारत में आज पॉपुलर शॉपिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है | यह कंपनी अपनी वेबसाइट पर प्रोडक्ट्स को सेलर से  ग्राहक तक पहुंचाने का काम करती है | 

 

Amazon create account कैसे करे

दोस्तो , Amazon पर नया अकाउंट बनाना बेहद आसान है | बस इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन और इटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है , मेरे को पता है आपके पास इंटरनेट और फोन है तभी आप इस पोस्ट को पद रहे है | 

Amazon Account बनाने के लिए आप मेरे द्वारा दी गई जानकारी  STEP BY STEP फॉलो कीजिए :- 

 

  • Amazon Download

सबसे पहले आपको play store से   Amazon App को डाउनलोड करना होगा , उसके बाद अमेजॉन ऐप को ओपन कीजिए 

amazon par account kaise banaye

  • Create Your Amazon Account

आपके पास sign in page open होगा , New To Amazon.in? Create an account पर क्लिक करे 

  •      personal details

 New पेज पर पर आपको details भर देना है जैसे :- Name , Mobile Number , Email I’d , password है और verify mobile number पर क्लिक करें 

amazon par account kaise banaye

  •   verify mobile number 

अब आपने जो मोबाइल नंबर दिया है उस पर 4 digit  का  code आएगा वो कोड आपको यह भर देना है , कोड भरते ही आपका अकाउंट तैयार हो जाता है |

amazon par account kaise banaye

  •     Amazon login 

 जो पासवर्ड आपने अभी डाला है उन मोबाइल नंबर व पासवर्ड की मदद से आप amazon login  कर सकते हो 

  •      Account Complete 

अब आप जान गए होंगे की amazon par account kaise banaye , अमेजॉन अकाउंट कैसे बनाएं  | अब आप Amazon पर शॉपिंग कर सकते है शॉपिंग कैसे करते हैं यह भी मैं आपको इसी पोस्ट में बता रहा हूं इसलिए आप पोस्ट पूरा पढ़ते रहिए 

 

Amazon पर शॉपिंग कैसे करे  

      

       Step 1:  

Amazon पर शॉपिंग आसान है मेरे द्वारा बताएं गए step सही दंग से फॉलो करे , वैसे तो सभी वेबसाइट पर शॉपिंग करना एक जैसा ही है | 

  • Amazon वेबसाइट पर सबसे ऊपर search box में प्रोडक्ट्स का नाम डालकर सर्च करे 
  • अब आपके पास सभी प्रोडक्ट्स दिखाईं देंगे | जिस को  खरीदना चाहते हो उस प्रोडक्ट्स पर क्लिक करे 

 

      Step 2:  

  • अब new page open होगा | प्रोडक्ट्स की prices सही से देखकर नीचे buy now पर क्लिक करे 
  • अब आपके पास New Page ओपन हो जाता है इस पेज पर आपको  Address और मोबाइल डालना है आप प्रोडक्ट मंगवाना चाहते हो वह एड्रेस डाल दे , याद रखे वह मोबाइल नंबर डाले जो आपके डिलीवरी टाइम पर कॉल आ सके आपके पास | 
  • अब आपके सामने payment method open होगा  आप पेमेंट  डेबिट कार्ड से और cash on delivery पर कर सकते हो 

       

      Step 3: 

  • payment method सिलेक्ट करके pay your order पर क्लिक करे 
  • अब  आपका ऑर्डर succesfull हो गया है | 

 

ऑनलाइन शॉपिंग करते समय किस किस बात का ध्यान रखना चाहिए 

  मैं आपको इसलिए बता रहा हूं कि मैंने भी अमेजॉन से एक बार धोखा खाया है मैंने इयरफोन अमेजॉन से मंगवाया था वह इयरफोन खराब था मैंने उनको रिटर्न कर दिया लेकिन उस ईयर फोन का अमाउंट अभी तक रिफंड नहीं आया है   जब भी आप ऑनलाइन ऑर्डर करे तो ऑर्डर करने से पहले यह बात जरूर जान ले

  1. Product की rating जरूर जांच ले 4 🌟 से अधिक हो तभी buy करे
  2. review check कर ले प्रोडक्ट buy पर करने वालो का रिव्यू केसा है
  3. जंहा तक संभव हो payment method कैश ऑन डिलीवरी करे
  4. प्रोडक्ट  Deliverd  होते ही प्रोडक्ट check कर ले , प्रोडक्ट्स सही नहीं है तो साथ ही वापिस भेज दे
  5. जिस कंपनी से आप प्रोडक्ट खरीद रहे हो उस कंपनी का बैकग्राउंड जरूर जांच ले

 

Amazon से पैसे कैसे कमाएं 

दोस्तों आप अमेजॉन पर शॉपिंग करने के साथ-साथ लाखों रुपए भी कमा सकते हो अमेजॉन पर पैसे कमाने के दो रास्ते हैं

  1. Amazon pay  से  आप Bill payment , recharge , money transfer ,  DTH recharge , tickets booking करके भी पैसे कमा सकते हो
  2.  Amazon का  Affilate अकाउंट बना करके आप लाखों रुपए कमा सकते हो भारत में काफी Affilate  एक्सपर्ट है जो अमेजॉन से लाखों करोड़ों रुपए कमाते हैं यदि  पता नहीं है कि एफिलिएट अकाउंट क्या होता है तो मैं आपको बता देता हूं कि आप अपने लिंक से जब किसी दूसरे व्यक्ति को कोई प्रोडक्ट Buy करवाते हो तो उस प्रोडक्ट का आपको 15 से 20 पर्सेंट कमीशन मिल जाता है

 

तो यह मैंने आपको काफी अच्छे तरीके से समझाने की कोशिश की है कि amazon par account kaise banaye , अमेजॉन अकाउंट कैसे बनाएं  हैं और amazon par shoping kaise karte hai साथ ही अमेजॉन पर शॉपिंग करके आप पैसे कैसे कमा सकते हो,

 मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आप से भी कोई यह पूछता है कि amazon par account kaise banaye , तो आप यह पोस्ट उन को शेयर कर सकते हो उनकी भी मदद हो जाएगी | 

 

यह भी पढ़ें :-

2 thoughts on “अमेजॉन अकाउंट कैसे बनाएं ? (amazon par account kaise banaye)”

Leave a Comment