एयरटेल का मालिक कौन है व यह किस देश की कंपनी है

एयरटेल का मालिक कौन है ? : आज हम आपको भारत के airtel sim के मालिक के बारे में बताने वाला है साथ ही हम आपको ये भी बताएँगे कि airtel किस देश की कंपनी है . आप कल हम इन्टरनेट का भरपूर फायदा उठा रहे है यह सिर्फ मुकेश अम्बानी की jio कंपनी की बजह से मुमकिन हो पाया है टेलिकॉम industry में jio company के आ जाने के बाद इन्टरनेट की दुनिया में एक नई क्रांति सी दौड़ रही है .

जिओ आने से पहले भी हम टेलिकॉम सर्विस दूसरी कंपनी का use करते थे  jio आने से पहले सबसे बड़ी कंपनी airtel थी . उस समय भारत में टेलिकॉम सर्विस airtel की टक्कर का कोई नहीं था

 क्या आपको पता है जब से टेलिकॉम सर्विस भारत में आई है तब से टेलिकॉम सर्विस पर राज कर रही airtel के मालिक के बारे में , कई लोगो को नहीं पता है की आखिर airtel sim का मालिक कौन है ? अगर आप भी जानना चाहते हो की एयरटेल का मालिक कौन हैएयरटेल किस देश की कंपनी है ? तो यह आर्टिकल आप भीं पदिये airtel के संबंधित और भी बहुत जानकारी मिलने वाली है ,

एयरटेल क्या है ?

एयरटेल भारत की प्रमुख टेलिकॉम सर्विस कंपनी है एयरटेल पूरे देश में voice call , internet , DTH आदि सुविधा प्रोवाइड करवाती है |

एयरटेल यूज़र्स की बात करे तो दिन-प्रतिदिन एयरटेल के यूज़र्स की संख्या बढती ही जा रही है jio के बाद airtel sim को ही अधिकतर लोग इस्तेमाल करते है . Airtel users की संख्या की बात करे तो यह संख्या भारत में 30 करोड़ से भी ज्यादा एयरटेल यूज़र्स है

 

एयरटेल की स्थापना कब हुई ?

airtel ka malik kaun hai
एयरटेल का मालिक कौन है

एयरटेल की स्थापना सन 7 जुलाई 1995 को हुई | भारत में एयरटेल कंपनी की शुरुआत दिल्ली सहर से हुई एयरटेल कंपनी के मालिक की मेहनत के कारण एयरटेल कंपनी ने शुरूआती 1 साल में ही 20 लाख से अधिक लोगो को अपना यूज़र बना लिया |

एयरटेल का मालिक कौन है ?

एयरटेल कंपनी के मालिक सुनील भारती मित्तल जी है इनका नाम कौन नहीं जानता यह एक टेलिकॉम दुनिया में दुसरे नंबर पर जाने- माने हस्ती है

सुनील भारती जी के पिता एक बड़े राजनेता थे इनके पिता सतपाल मित्तल का जन्म एक पंजाब के अग्रवाल परिवार में हुआ था . सुनील भारती के पिता सतपाल मित्तल को 1982 से 1988 तक दो कार्यकाल के लिए राज्यसभा के सदस्य के रुप में चुना गया मित्तल भारतीय कांग्रेस पार्टी के सदस्य थे |

सतपाल मित्तल ने अपनी तरह राजनीती में लाने के लिए सुनील को प्रस्ताव दिया लेकिन सुनील ने यह प्रस्ताव मना करके अपनी अलग ही एक राह चुनी और और सुनील मित्तल ने अपने पिता से केवल 20,000 रूपए लेकर एयरटेल कंपनी की शुरुआत की उनकी कड़ी मेहनत के कारण आज यह कंपनी भारत में नहीं बल्कि 18 देशो में मशहुर कंपनी है |

सुनील भारती मित्तल ने एयरटेल कंपनी की शुरुआत करने से पहले विदेश में जाकर कुछ  बिजनेस करने का try किया लेकिन उनमे सफलता नहीं मिली लेकिन एयरटेल कंपनी पर की मेहनत ने सुनील मित्तल को बिलीनियर बना दिया साथ ही दुनिया के टॉप बिलिनियर में उनका नाम आने लगा |

एयरटेल कंपनी की शुरुआत कैसे हुई ?

एयरटेल कंपनी की शुरुआत सुनील भारती मित्तल ने 7 जुलाई 1995 में की . शुरुआत के समय ये कंपनी केवल दिल्ली में ही अपनी सर्विस देती थी धीरे-धीरे कंपनी बड़ी होती गई वैसे यह कंपनी सभी राज्यों के साथ साथ पूरे देश में अपनी सर्विस देने लग गई . जुलाई 2004 में एयरटेल कंपनी ने हेल्लो टोन सर्विस का देना भी शुरू कर दिया .

एयरटेल किस देश की कंपनी है ?

एयरटेल कंपनी की शुरुआत भारत के दिल्ली शहर में हुई और साथ ही एयरटेल कंपनी का हेड-कवाटर  न्यू दिल्ली में है इसलिए एयरटेल सर्विस कंपनी पूर्ण रूप से एक भारत की कंपनी है . एयरटेल कंपनी की सर्विस भारत में ही नहीं बल्कि 18 देशो में सिमित है |

आज आपने क्या सिखा : –

आज आपने जाना की एयरटेल का मालिक कौन हैएयरटेल किस देश की कंपनी है | मैंने इस पोस्ट में आपको अच्छी तरह से समझाने कोशिश की है |

आखिर में :-

उम्मीद करता हु की मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी ,मैंने आपको बताया है की एयरटेल का मालिक कौन है व एयरटेल किस देश की कंपनी है | इनके अलावा भी आपको बहुत सारी जानकारी सिखने को मिली है |

मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी comment करके बता सकते हो

अब यहाँ तक पहुँच गए हो तो please इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ में share कर दीजिये |

 

12 thoughts on “एयरटेल का मालिक कौन है व यह किस देश की कंपनी है”

Leave a Comment